Sunday, July 27, 2025
MP

जबलपुर में बस-कार की आमने-सामने भिड़ंत, मामा-भांजी की मौत

जबलपुर। जबलपुर में कार-बस की आमने-सामने की भिड़ंत में मामा-भांजी की मौत हो गई। हादसा जबलपुर-कटंगी रोड के बेलखाडू पास बुधवार को हुई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। सूचना पर कटंगी थाना पुलिस पहुंची।

पुलिस के मुताबिक अजय बाथरे कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंपाउंडर थे। बुधवार को वह कार से भांजी के साथ जबलपुर आ रहे थे। इसी दौरान सिद्धि विनायक बस सर्विस की बस क्रमांक MH20 CT 7711 ने सामने से टक्कर उनकी कार को टक्कर मार दी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कटंगी पुलिस के मुताबिक घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। हालांकि बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि बेलखाडू के पास सड़क में काफी गड्ढे हैं। इसी गड्ढे को बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो बैठा और कार को टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *