Sunday, July 27, 2025
MP

भोपाल में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने आउटर पर लगाए बैरिकेड

भोपाल। करणी सेना रविवार को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश भर से करणी सेना के सदस्य रातीबड़ के जलसा रिट्रीट के नजदीक गार्डन में जुटे हैं। करणी सेना ने रैली निकालकर श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है।

करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि शक्ति प्रदर्शन में 60 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बाइक रैली की टुकड़ियां बनाकर सीएम हाउस की ओर कूच करेंगे।

उधर, पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए नीलबड़ से भदभदा चौराहे की ओर सड़क पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। मौके पर आला अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इससे पहले, भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि करणी सेना के सदस्यों को शहर के बाहर रोक दिया जाएगा। अगर सीएम हाउस की ओर जबरन कूच करेंगे, तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

एक दिन पहले पहुंचे 5 हजार कार्यकर्ता

संगठन महामंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 5 हजार करणी सैनिक शनिवार रात 8 बजे तक भोपाल पहुंच गए। संगठन के यह सभी कार्यकर्ता भोपाल और शहर के आउटर में उन्हें बताए गए स्थान पर पहुंचे हैं। राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हाेंगे।

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

  • भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में 15 प्रतिशत जनसंख्या वाले राजपूत समाज को 50-50 टिकट देने की घोषणा करे।
  • एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने कड़े कानून बनाए। ऐसे केस में जांच के पश्चात ही गिरफ्तारी होना चाहिए।
  • क्षत्रिय समाज के इतिहास से हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ इतिहास संरक्षण कमेटी बने।
  • ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने वाले पर आपराधिक मामला दर्ज हो, ऐसा कानून बने।
  • EWS आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर प्रमाणपत्र बनने में आय स्रोतों में तुरंत सरलीकरण लागू हो।
  • पंचायत राज चुनावों में EWS आरक्षण लागू हो, गरीब सवर्णों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी बढ़े।
  • राजस्थान में गुर्जरों के देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर राजपूत के लिए 200 करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन हो।
  • क्षत्रिय वीर योद्धाओं को आज की पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए पैनोरमा निर्माण के लिए प्राधिकरण का गठन हो।
  • फिल्म-टीवी सीरियल में क्षत्रिय इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के खिलाफ सेंसर बोर्ड के अलावा इतिहासकारों की कमेटी का गठन हो।
  • युग पुरुष लोकेंद्र सिंह कालवी साहब की प्रतिमा भोपाल या इंदौर मे स्थापित की जाए।
  • गौवंश के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण एवं गौशाला अनुदान की राशि दोगुनी की जाए।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि करणी सेना ने रविवार को सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर शहर के आउटर नाकों पर सर्चिंग और मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। सीएम हाउस का घेराव नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *