प्राइवेट स्कूल में बच्चे से मारपीट और उसकी मां से दुर्व्यवहार, स्कूल मैनेजमेंट का पुतला फूंका; संचालक-टीचर पर FIR
जबलपुर। जबलपुर में प्राइवेट स्कूल में सात साल के बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। बच्चे की मां ने जब स्कूल में इसकी शिकायत की, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद गुस्साए अभिभावकों स्कूल मैनेजमेंट का पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी भी की। मामले में स्कूल संचालक और टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला जबलपुर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है।
एक सप्ताह पहले स्कूल में अंग्रेजी के टीचर ने बच्चे की पिटाई कर दी थी। बच्चे के हाथों में चोट देख अगले दिन उसकी मां स्कूल पहुंची। उन्होंने वजह जानने की कोशिश की। इस पर टीचर ने उनके साथ अभद्रता की। बच्चे की मां ने जब स्कूल संचालक अखिलेश मेबन से शिकायत की, तो स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने भी दुर्व्यवहार किया।
बच्चे की मां का कहना है कि स्कूल स्टाफ के सामने बच्चे और मेरी बेइज्जती की गई। धमकी दी गई कि तुम्हारे बच्चे का किसी भी स्कूल में एडमिशन नहीं होने देंगे। इसकी जानकारी जब समाज और अन्य परिजनों को लगी, तो सभी इकट्टा होकर स्कूल पहुंचे। यहां प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालक अखिलेश मेबन का पुतला फूंका।
परिजनों की मांग है कि जॉय स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। साथ ही, स्कूल संचालक और वो टीचर जिसने कि बच्चे के साथ मारपीट की है, उसे गिरफ्तार किया जाए। स्कूल के सामने करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने नारेबाजी की।
सूचना मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस पहुंची। प्रदर्शन करने वालों को समझाइश दी। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बच्चे के साथ हुई मारपीट को लेकर अभिभावक और कुछ लोग आए थे। परिजनों की शिकायत पर स्कूल संचालक अखिलेश मेबन और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों अभी स्कूल में नहीं है, तलाश की जा रही है।