Friday, November 15, 2024
MPPolitics

CM बोले- कमलनाथ के अन्याय का बदला ब्याज समेत आपकी सेवा कर वापस करेंगे, पूछा-पांढुर्णा से आशीर्वाद मिलेगा या नहीं

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कमलनाथ ने पांढुर्णा, सौंसर के साथ न्याय नहीं किया। जितना अन्याय कमलनाथ ने किया, ब्याज समेत आपकी सेवा कर उस अन्याय को समाप्त शिवराज सिंह करेगा। कामठी जलाशय की योजना से पांढुर्णा को पानी भी नहीं पीने दिया। हम पानी की योजना को जल्द पूरा करेंगे।’

जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार शनिवार को पांढुर्णा पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पांढुर्णा में संत जगनाडे जी महाराज की प्रतिमा लगाई जाएगी। पांढुर्णा जिले के पहले कलेक्टर अजयदेव शर्मा और एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने पदभर भी ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी कहते थे कि शिवराज सिंह चौहान सिर्फ नारियल फोड़ते हैं। आप देख लीजिए, कमलनाथ जी मैंने नारियल फोड़ा और जिला बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी मांग थी। दिल की इच्छा थी कि पांढुर्णा जिला बनना चाहिए।

CM said - We will take revenge of Kamal Nath's injustice and will return your service tax with interest. CM Asked - will we get blessings from Pandhurna or not?, chhindwada news, political news, MP election, shivraj shingh chouhan, news district pandhurna
सीएम शिवराज सिंह ने पांढुर्णा के नवागत कलेक्टर और एसपी को भी पदभार ग्रहण कराया।

उन्होंने कहा कि 42 दिन पहले में जामसांवली में हनुमान लोक बनाने भूमि पूजन करने मैं आया था। उसी दिन मैंने घोषणा की थी कि पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा। जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी कह रहे थे, वह तो ऐसे ही कह रहे थे जिला बनेगा थोड़ी, कमलनाथ जी हम इसी धरती में पैदा हुए हैं, जो कहते हैं, वह करते हैं।

मेरे पास विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। जब कमलनाथ मुख्यमंत्री है तो यही कहते रहते थे कि मैं क्या करूं मेरे पास पैसे ही नहीं है, मेरे पास पैसे ही नहीं है, आप बताओ जो मुख्यमंत्री यह कह मेरे पास पैसा नहीं है, वह मुख्यमंत्री काम का है क्या ? कलेक्टर और एसपी को लेकर आया हूं।

सीएम ने कहा- इस बार पांढुर्णा से आशीर्वाद मिलेगा कि नहीं

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि पिछले कुछ समय से पांढुर्णा से भाजपा को आशीर्वाद नहीं मिल रहा है। इस बार मिलेगा कि नहीं। उन्होंने चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने अमरवाड़ा गोलीकांड में जान गंवाने वाले डॉक्टर दंपती की दोनों बेटियों को सहारा देने की बात कही। कहा- दोनों बेटियों का मामा सहारा बनेगा।

चार थाने और 3 चौकियां भी स्थापित

पांढुर्णा प्रदेश का 55 वां जिला बन गया है। नए जिले के साथ ही सबसे छोटे जिले का तमगा भी पांढुर्णा को मिला है। इस जिले में महज चार थाने और तीन चौकी होंगी। छिंदवाड़ा से हटने के बाद पांढुर्णा जिले में लोधीखेड़ा, मोहगांव, सौंसर और पांढुर्णा थाने का समावेश है, जबकि पिपला नारायणवार, नांदनवाडी, बढचिचोली और हाईवे चौकी को भी वहीं शामिल किया गया है। इस जिले में दो अनुविभाग सौंसर और पांदुर्णा शामिल हैं, जो आज से पांढुर्णा जिले में शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *