Monday, July 28, 2025
MPPolitics

भोपाल में मेट्रो को CM ने दिखाई हरी झंडी, 20 मिनट 10 सेकंड में 4Km चली; शिवराज बोले- अगले साल से आम लोग कर सकेंगे सफर

भोपाल। भोपाल मेट्रो का मंगलवार को फाइनल ट्रायल रन हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। मेट्रो ने करीब 20 मिनट 10 सेकंड में चार किलोमीटर का सफर भी तय किया। इस दौरान मेट्रो में बैठकर सीएम ने सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक का सफर भी किया। इस दौरान मेट्रो  करीब 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी। काम पूरा होने के बाद दिल्ली से सेफ्टी टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद अगले साल मई-जून तक कमर्शियल रन यानी आम लोग मेट्रो में बैठ सकेंगे।

सुभाष नगर डिपो में सीएम शिवराज ने कहा, मंडीदीप तक मेट्रो का विस्तान करेंगे। जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे। सीएम ने कहा कि मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आए। टैक्सियां चलीं। फिर स्मार्ट बसें चलीं। अब हम तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय कर रहे हैं।

कभी मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी…

सीएम शिवराज ने कहा, पहले लोग हमारा मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी, लेकिन जो हमने कहा था, वो किया। गड्‌ढों वाला मध्यप्रदेश मेट्रो वाला हो गया है। मेट्रो में कार वाला, दोपहिया वाला भी सफर करेगा। ये सभी को एक समान बना देगी।

CM gives green signal to Metro in Bhopal, it runs 4Km in 20 minutes 10 seconds; Shivraj said- common people will be able to travel from next year, bhopal metro, shivraj singh chouhan, Metro train news, bhopal new
सुभाषनगर स्टेशन को फूलों से सजाया गया था।

दिल्ली टीम के ‘ओके’ के बाद दौड़ेगी मेट्रो

सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 स्टेशन हैं। इनमें से फाइनल ट्रायल रन 5 स्टेशन- सुभाष नगर से रानी कमलापति के बीच हुआ है। आगे के 3 स्टेशन डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स का काम अधूरा है। ट्रायल रन रूट वाले सुभाष नगर स्टेशन का काम लगभग 95% पूरा हो चुका है। केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन के फिनिशिंग  बाकी है। रानी कमलापति से डीआरएम ऑफिस स्टेशन के बीच स्टील ब्रिज बनेगा।  65 मीटर लंबे इस ब्रिज की लागत 11 करोड़ रुपए आएगी।

पूरा मेट्रो स्टेशन फूलों से सजाया

भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर सुभाष नगर स्टेशन पर उत्सव का माहौल है। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया। मेट्रो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लाेग पहुंचे। पूरे स्टेशन को फूलों से सजाया गया था।

इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

17 सितंबर को भोपाल पहुंचे थे मेट्रो कोच

गुजरात के सांवली (वडोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल लाए गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद 26 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई थी। 6 दिन तक मेट्रो को कई बार ट्रैक पर लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *