Sunday, July 27, 2025
MP

कुल्हाड़ी मारकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या, थाने पहुंचकर आरोपी  बोला- वो बेवफा थी

निवाड़ी। एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया, पत्नी बेवफा थी, इसलिए दोनों को मार डाला। शव मेरे घर पड़े हैं। मामला निवाड़ी जिले के केना गांव में देवरा खेरा रोड इलाके का है।

कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी, एसपी अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर समेत पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए।

सोमवार सुबह आरोपी रामगोपाल कुशवाहा (35) थाने पहुंचा। उसके हाथ खून से सने हुए थे। यहां पुलिस को बताया​​​​​​, ‘मेरी पत्नी अनीता कुशवाहा (32) बेवफा थी। मैंने पत्नी और उसके प्रेमी घनश्याम रैकवार (35) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। शव को उठा लाएं।’

कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी ने कहा कि शव अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *