Friday, September 12, 2025
MP

ताेते की खोज में अनाउंसमेंट- मिट्ठू को ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम, दीवारों पर चस्पा किए पोस्टर

दमोह। ‘मिट्ठू मिसिंग… मिट्ठू लापता… घर में पला हुआ मिट्ठू कहीं उड़ गया है… कहीं चला गया है… जिस किसी भी सज्जन को दिखे, पता बताने वाले को 10 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा…’।

कुछ इस तरह का अनाउंसमेंट दमोह में किया जा रहा है। दीवारों पर पोस्टर भी चस्पा हैं। यही नहीं, पुलिस से भी तोते की खोजबीन के लिए मदद मांगी गई है।

असल में इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सोनी परिवार का तोता मंगलवार शाम से लापता है। परिवार को तोते से बहुत लगाव है। उसकी खोजबीन में गली-गली अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। इनाम भी देने की बात कही गई है।

कंधे पर बैठा तोता ऐसे उड़ गया …

तोता मालिक दीपक सोनी ने बताया कि करीब 2 साल से तोता परिवार के सदस्य की तरह रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार रात भी वह पिता के साथ कंधे पर बैठकर घूमने गया था। इसी दौरान रास्ते में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर डर गया और उड़ गया।

दीपक सोनी ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी ये उड़ गया था, लेकिन वापस लौट आया, लेकिन इस बार नहीं आया है। इसे लेकर परिवार परेशान हैं। हमारी अपील की है कि जिस किसी को ये तोता मिले, उसे घर पहुंचा दें।

टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि आवेदन आया है। जानकारी मिलेगी तो परिजनों तक तोता पहुंचा दिया जाएगा।

एक महीने पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

करीब एक महीने पहले भी आम चोपरा ग्राम पंचायत में रहने वाली पुष्पा खरे नाम की महिला का भी तोता गायब हो गया था। उसे लेकर भी परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। उन्होंने भी पोस्टर चिपकाए थे, अनाउंसमेंट कराया था और तोता खोजने वाले को इनाम की घोषणा भी की थी। दो दिन बाद पड़ोस में ही रहने वाले किसी व्यक्ति को तोता घायल अवस्था में मिला था, जिसने उस तोते को परिवार तक पहुंचा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *