चौथी बार कैलाश विजयवर्गीय बने BJP महामंत्री, नड्डा की टीम से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को हटाया
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय पदाधिकारियों की नई टीम घोषित कर दी है। नई टीम में कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महामंत्री बने रहेंगे। इसी तरह, सौदान सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओमप्रकाश धुर्वे भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर बरकरार रहेंगे। वहीं, सह कोषाध्यक्ष पद से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को टीम से हटाया गया है।
चौथी बार महामंत्री बनने वाले देश के पहले नेता विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय लगातार चौथी बार BJP के राष्ट्रीय महामंत्री बने हैं। वे पार्टी के अकेले ऐसे नेता हैं। पहली बार अमित शाह के अध्यक्ष रहते समय उन्हें महामंत्री बनाया गया था। दो बार वे शाह के साथ महामंत्री रहे। अब जेपी नड्डा ने भी उन्हें अपने कार्यकाल में दोबारा महामंत्री बनाया है।
कमजोर परफॉरमेंस पर हटाए सुधीर गुप्ता
जेपी नड्डा की टीम में मध्यप्रदेश से मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता की नई टीम में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष पद से छुट्टी की गई है। सूत्रों की मानें तो गुप्ता की परफॉरमेंस से नेतृत्व संतुष्ट नहीं था। इस वजह से उन्हें हटाया गया है।
ओमप्रकाश धुर्वे MP में बड़ा आदिवासी चेहरा
प्रदेश सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे को भी जेपी नड्डा की टीम में बरकरार रखा गया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए धुर्वे को फिर रिपीट किया गया है। डिंडौरी जिले के रहने वाले ओमप्रकाश धुर्वे को MP के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान के आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिल सकती है।
सौदान सिंह की छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पकड़
BJP के दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने सौदान सिंह विदिशा जिले के कागपुर गांव के रहने वाले हैं। BJP के संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले सौदान सिंह MP के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान में अच्छी पकड़ रखते हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें फिर उपाध्यक्ष बनाया गया है।
