भोपाल के पास जंगल में बुजुर्ग की आंखें और पेट खा गया भालू, मौत; पीछे से किया हमला
भोपाल। भोपाल के लगे गांव में भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई। वह रविवार सुबह शौच के लिए जंगल में गया था। इसी दौरान पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू उसकी आंखें और पेट खा गया। घटना भोपाल वन मंडल के अंतर्गत समरधा रेंज के भानपुर सर्कल स्थित नया डेरा (केकड़िया) गांव की है।
भोपाल के करीब आठ किलोमीटर दूर केकड़िया गांव में छगनलाल (55) रविवार सुबह करीब 6 बजे जंगल में शौच के लिए गए थे। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू ने बुजुर्ग की आंखें और पेट फाड़ दिए। चीख सुनकर गांव वाले पहुंच गए।
भालू बुजुर्ग को खींचकर जंगल में ले जाने लगा, तभी गांववाले पहुंच गए। लोग लाठी, पत्थर और डंडे लेकर भालू पर टूट पड़े। इसके बाद भालू वहां से भाग गया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
जंगल में भालू की सर्चिंग की जा रही है। वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि बुजुर्ग के परिजनों के लिए 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमें से 10 हजार रुपए नकद दे दिए। बकाया राशि जल्द दे दी जाएगी। इससे पहले, भोपाल के आसपास ग्रामीण इलाकों में भालू हमले कर चुके हैं।
बाघ के शिकार की कोशिश कर चुका है छगन
वन विभाग की टीम ने छगनलाल के खिलाफ दिंसबर 2019 में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। छगनलाल ने खेत में बाघ का शिकार करने फंदा लगाया था। इसमें बाघ फंसा था, लेकिन बाघ फंदा तोड़कर निकल गया था। वन अमले ने 10 दिसंबर 2019 को छगन के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गाय बैल पर लगातार हो रहे हमले
केकड़िया गांव के सरपंच डालचंद ने बताया कि केकड़िया और इसके आसपास के इलाकों में लगातार गाय-बैल पर जंगल जानवरों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। यहां टाइगर के हमलों के अलावा कई बार भालू भी दिखते रहते हैं।
गौरतलब है कि साल भर पहले बाघ फैमिली ने एक घोड़े का शिकार यहां किया था। इलाके में एक बाघ फैमिली के 5 बाघों के अलावा करीब 5 तेंदुए व कई भालुओं का मूवमेंट केकड़िया और रसूलिया गांव के आसपास लगातार बना रहता है।