Monday, July 28, 2025
MP

शाजापुर में चीलर नदी में उफान, विदिशा में 20 गांवों बाढ़ जैसे हालात; 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव है। मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 29 जिलों में भारी हो सकती है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल के जिले शामिल हैं।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय था। फिलाहल यह पूर्व दिशा की ओर बढ़कर उत्तरप्रदेश के मध्य हिस्सों में है। इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर रही है।

दूसरी ओर, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी है। इस कारण भी कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश का दौर जारी है।

विदिशा के 20 गांव बाढ़ की चपेट में

बारिश के कारण शाजापुर के बीच से गुजरी चीलर नदी में उफान आ गया। यहां 20 गांव बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां 25 घर पानी से घिर गए हैं। रायसेन के बेगमगंज में भी बीना नदी उफान पर है। नर्मदा, पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

विदिशा में सबसे अधिक नुकसान ग्राम मदउखेड़ी, इमलिया और फतेहपुर में हुआ है। इन तीनों गांवों में ही 25 से अधिक लोगों के घर गिर गए। घटवार में स्कूल की बाउंड्रीवाल गिर गई।

Shipra water entered temples in Ujjain, water level of Narmada-Parvati also increased; Heavy rain alert in 16 districts, weather news, mausam, MP news, barish updates
उज्जैन में शिप्रा के रामघाट के ऊपर पानी आ गया। इससे मंदिर डूब गए।

जानिए, अगले 24 घंटों का हाल कैसा रहेगा

  • अति भारी बारिश : धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • भारी बारिश : रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
  • हल्की बारिश : भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *