खंडवा में कांग्रेसियों को घसीटते हुए ले गई पुलिस, CM को काले झंडे दिखाने वाले 10 गिरफ्तार
खंडवा में ने मंगलवार को 10 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। नेताओं को पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई। सभी नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे। मुख्यमंत्री आज यहां लाडली बहना योजना के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे हैं। यहां शिवराज सिंह ने रोड शो भी किया।
CM शिवराज खंडवा में नगर निगम से इंदिरा चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक रोड शो किया। इसी दौरान सीएम करीब 140 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने वाले थे, लेकिन विधायकों की आपत्ति के बाद यह कार्यक्रम रद्द हो गया।
विधायक चाहते हैं उनके यहां जाकर करें कार्यक्रम
कार्यक्रम में हरसूद, पंधाना और मांधाता विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र में आकर लोकार्पण और भूमिपूजन करें। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दादाजी मंदिर, संघ कार्यालय और भाजपा कार्यालय जाने का भी था, लेकिन सोमवार शाम 7 बजे CM के प्रोग्राम में बदलाव किया गया।
निगम नेता प्रतिपक्ष बोले- मिलने का समय नहीं दिया
पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रियेश चौकड़े, मुजाहिद कुरैशी, रितेश मेलुंदे, देवेंद्र थिठे, नवीन यादव, अभिजित जैन, इमरान गौरी, विनीत सकरगाय, अश्विन पटेल, दीपक मुल्लू राठौर, गुरपीत सिंह, खंडवा विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद पवार को गिरफ्तार किया है। निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने गुंडागर्दी कर गिरफ्तार किया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी। शहर की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलना चाहता था।