नरसिंहपुर में 24 घंटे में 8.58 इंच बारिश, ट्रेनें डायवर्ट, जज के बंगले में घुसा पानी; जबलपुर में हिरन नदी में पिकअप गाड़ी बही
भोपाल। मानूसन एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश में लगातार बारिश जारी है। नरसिंहपुर में पिछले 24 घंटे में 8.58 इंच बारिश हुई। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। जबलपुर में हिरन नदी में पिकअप गाड़ी बह गई। जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया। इस कारण कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग बंद है।
जबलपुर में हिरन नदी का पुल पार करते समय पिकअप गाड़ी बह गई। हादसा मझौली थाना क्षेत्र के गाढ़ा गनियारी गांव में हुआ। अभी ये पता नहीं चला है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे। पुलिस और NDRF की टीम माैके पर पहुंच गई है। पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया है।
डिंडौरी में खरमेर नदी उफना गई है। डिंडौरी-मंडला पर रोड के रपटे से नदी का पानी जाने से ट्रैफिक रोकना पड़ा। शाहपुर से चौरा मार्ग में भी नदी उफान पर है। बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे पर लामता में मानकुंवर नदी में बनाया गया डायवर्जन पुल बह गया। बालाघाट से मंडला का संपर्क टूट गया है। यह पुल 1 महीने 26 दिन पहले ही बना था। जबलपुर-पनागर रोड पर रपटे का एक हिस्सा बहने से फोरव्हीलर्स का इस रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। आधारताल-दमोह नाका होते हुए बाइपास से निकाला जा रहा है।

भोपाल में सुबह से गिर रहा पानी
भोपाल में भी बुधवार सुबह 7.45 बजे के बाद से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है। छिंदवाड़ा में रातभर पानी गिरा और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है। जबलपुर में भी बादल छाए हुए हैं। मलाजखंड में 5.64, मंडला में 5.33 इंच, जबलपुर में 3.26 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में हो चुकी है।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12149 पुणे – दानापुर एक्सप्रेस
- 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस
- 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस
- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
ये ट्रेनें निरस्त
28 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से चलने वाली 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जाएगी। 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी। ये दोनों गाड़ियां गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।
उमरिया में सोन नदी की बाढ़ में बच्ची बही
देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात पहाड़ धंस गया। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। सबसे ज्यादा क्षति हनुमान मंदिर के एक तरफ के पिलर को हुई है। मां तुलजा भवानी मंदिर में मंगला आरती के मुख्य पुजारी महंत विनय नाथ पुजारी ने बताया कि यह साल की पहली घटना है।
यहां टेकरी पर पत्थर धंसने की घटनाएं होती थीं। इसे देखते हुए प्रशासन ने जाली लगाकर सुरक्षा की थी। भिंड के प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में बारिश से गर्भगृह में पानी भर गया। उमरिया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के सोन नदी के तेज बहाव में 11 साल की बच्ची बह गई। बच्ची यहां बकरियां चरा रही थी, तभी नदी में बाढ़ आ गई। बुधवार को उसका शव मिला।