भोपाल में BJP नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, प्रेग्नेंट बेटी बचाने आई तो उसे भी मारने दौड़ा
भोपाल। भाजपा नेता ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था। गुस्से में पति ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। इसी दौरान, बेटी बचाने आई, तो धक्का-मुक्की करते हुए उसे मारने दौड़ा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मामला भोपाल के रातीबड़ इलाके में सोमवार-मंगलवार रात का है।
रातीबड़ थाना पुलिस के मुताबिक साईं नाथ नगर, रातीबड़ के रहने वाले राजेंद्र पांडे शराब पीने का आदी है। नशे में धुत होकर रोजाना वह पत्नी से विवाद करता था। सोमवार को भी वह रिश्तेदार के साथ घर में ही शराब पी रहा था। पत्नी ने विरोध किया, तो झगड़ा करने लगा।
पांडे दंपती की बड़ी बेटी पति के साथ मायके आई थी। माता-पिता का झगड़ा बढ़ता देख वह पति को लेकर ऊपर की मंजिल पर चली गई। उसने अपने रिटायर एएसआई नाना को सूचना दी। उन्होंने तुरंत पहुंचने की बात कही।
बेटी-दामाद ने घबराकर दरवाजा बंद कर लिया
ससुर के घर आने की बात सुनकर राजेंद्र वहां से निकल गया। कुछ देर बाद लौटकर आया और बाहर से चिल्लाने लगा। उसने गाड़ी में से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी शीला पर फायर कर दिया। गोली शीला की कमर में लगी।
बेटी-दामाद ने घबराकर शीला को अंदर खींचा और दरवाजा बंद कर लिया। राजेंद्र ने दूसरे दरवाजे से एक और फायर किया। गोली दीवार पर लगी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच, राजेंद्र वहां से भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। बेटी-दामाद इतना घबरा गए थे कि उन्हें पुलिस के आने पर भरोसा नहीं हो रहा था। शीला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी पुलिस को दे रहा चकमा
पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। उसके फोन की लोकेशन एक ही जगह मिल रही है। आशंका है कि उसने अपना मोबाइल कहीं फेंक दिया है। शीला और राजेंद्र की दो बेटियां हैं। छोटी बेटी बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ी बेटी की शादी हो गई है। वह प्रेग्नेंट है।
पति बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुका, पत्नी महिला मोर्चा की मंत्री थी
आरोपी राजेंद्र पांडे भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के टीटीनगर मंडल का बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुका है। वहीं, शीला पांडे भाजपा के भोपाल ग्रामीण मंडल, रातीबड़ की उपाध्यक्ष और भोपाल ग्रामीण महिला मोर्चा की मंत्री थी।