Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

खंडवा में कांग्रेस दफ्तर में चले लात-घूंसे, कुर्सियां फेंकी, मुस्लिम नेता को बीजेपी एजेंट कहने पर भड़के

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में कांग्रस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद मुस्लिम नेता को बीजेपी का एजेंट कहने की बात पर हुआ था। इसके बाद जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी गईं। इस दौरान कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी के प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त भी मौजूद रहे। पार्टी के सीनियर नेताओं ने मामला शांत कराया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव संजय दत्त रविवार को खंडवा पहुंचे थे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समर्थक मोहन ढाकसे ने मुस्लिम नेता सलीम पटेल को बीजेपी का एजेंट बता दिया। सलीम पटेल पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन के प्रदेश प्रभारी हैं। उन्हें यह बात नागवार गुजरी। दोनों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर खींच दिया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई।

कांग्रेस के परिवार, परिवार में विवाद आम बात 

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव संंजय दत्त का कहना है कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि बाहर क्या हुआ है। कांग्रेस परिवार है। परिवार में विवाद होना आम बात है। संवाद के लिए आए हैं। संवाद के जरिए सबको एक करके जाएंगे। उन्होंने कहा कि खंडवा जिले के नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे जिले की चारों सीटें जिताकर देंगे।

हंगामे के बाद कांग्रेस दफ्तर छोड़ते समय एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को समझ लेना चाहिए कि खंडवा में चार की बजाय साढ़े तीन विधानसभा है। खंडवा शहर को विधानसभा के हिस्से से अलग कर देना चाहिए।

जिला प्रभारी पर भी टिकट बेचने का आरोप 

मोहन ढाकसे नाम के कांग्रेस नेता ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर टिकट बेचने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कैलाश कुंडल ने जिले की चारों विधानसभा के लिए टिकट बेच दिए हैं। इसके लिए 40-40 लाख में सौदा कर लिया है। मोहन ढाकसे का आरोप है कि उनकी नियुक्ति शहर अध्यक्ष पद पर हुई थी, लेकिन जिला प्रभारी कैलाश कुंडल ने उसे होल्ड करा दिया था। मीटिंग के दौरान टिकट की दावेदारी को लेकर भी पार्टी नेताओं में जमकर कहासुनी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *