जबलपुर कांड में युवती बोली- मुझे प्रियांश ने गोली मारी, कार नरसिंहपुर में छोड़कर भागा आरोपी
जबलपुर। जबलपुर में युवती को भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी। युवती का वीडियो सामने आया है। वीडियो में खुद युवती यह बात कहती दिख हरी है। युवती ने कहा कि मुझे प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी। हालांकि वह ये नहीं बता सकी कि प्रियांश ने गोली क्यों मारी….? 12 सेकंड का वीडियो हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में बनाया गया है। युवती की हालत गंभीर है।
इधर, वारदात के बाद से ही आरोपी प्रियांश फरार है। पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन नरसिंहपुर में मिली थी। पकड़े जाने के डर से आरोपी यहां कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली है। पुलिस ने प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।
बीजेपी बोली- प्रियांश हमारी पार्टी का नेता नहीं
प्रियांश विश्वकर्मा को बीजेपी ने अपनी पार्टी का नेता मानने से इंकार किया है। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि प्रियांश न तो भाजपा में किसी पद पर है और न ही वह भाजपा का सदस्य है।
युवती की मां बोली- प्रियांश ने बनाया था दबाव
युवती की मां का कहना है कि प्रियांश बड़ी बेटी के साथ पढ़ा है, इसलिए उसके यहां आती-जाती रहती थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं। प्रियांश ने बेटी को गोली मारी। वह अस्पताल में लेकर घूमता रहा। हमें भी जानकारी नहीं दी। हमें भी बरगलाया। झूठ बोला। करीब 7 बजे मैं अस्पताल पहुंची। वह अस्पताल में बार-बार बेहोश हो रही है। पुलिस को भी हमने ही बुलाया था। प्रियांश ने मेरी बहन और बेटी पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाया। बेटी की गाड़ी, पर्स भी गायब है। अब मेरी बेटी को न्याय चाहिए।