Friday, September 12, 2025
MP

NSA डोभाल की सुरक्षा में चूक, महाकाल लोक में भ्रमण करते समय ऊपर उड़ता रहा ड्रोन, एक गिरफ्तार

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल लोक में डोभाल के ऊपर उड़े ड्रोन से हड़कंप मच गया। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्रोन जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामला शनिवार का है, इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। 1 अप्रैल को अजीत डोभाल भोपाल में आयोजित कमांडर कंबाइंड कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे। यहां से वे शाम को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। रात करीब 9:30 बजे डोभाल महाकाल लोक पहुंचे। यहां ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। यहां वे करीब 20 मिनट तक रुके।

डोभाल के ऊपर उड़ता रहा ड्रोन 

डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान है। उनके चारों ओर सुरक्षाबल तैनात रहे। बावजूद महाकाल लोक भ्रमण के दौरान सफेद रंग का ड्रोन उनके आसपास उड़ता रहा। खास है कि इस पर काफी देर तक तो किसी का ध्यान नहीं गया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। जब सुरक्षाकर्मियों को इसका पता चला, तो वे सकते में आ गए। अगले दिन भस्मारती के दर्शनाें के बाद डोभाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

आरोपी बोला- सिर्फ वीडियो बना रहा था

पुलिस ने सरियश कुमार पिता शत्रुघ्न चतुर्वेदी निवासी नोएडा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को यूट्यूबर बताया। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि महाकाल लोक के ऊपर दो दिन पहले रात को बिना अनुमति ड्रोन उड़ रहा था, जबकि उस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। ड्रोन उड़ाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था। इस दौरान ड्रोन से महाकाल एरिया का फोटो-वीडियो बना रहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले डोभाल के दिल्ली स्थित आवास पर एक युवक कार लेकर जबरन प्रवेश करते पकड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *