Sunday, July 27, 2025
MP

ग्वालियर में ट्रांसजेंडर ने पैसे कमाने के लिए बनाई गैंग, करने लगा ब्लैकमेलिंग

ग्वालियर। ग्वालियर में इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस गैंग का सरगना ट्रांसजेंडर है। मुख्य आरोपी हर्षित है। उसका नाम कभी हर्षिता था। बाद में उसने जेंडर चेंज करवा लिया। जल्दी पैसे कमाने के लालच में महिला और अन्य युवक के साथ मिलकर गैंग बना कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह खुलासा पुलिस के सामने किया है। 

मालनपुर स्थित मेडिको कंपनी के केमिकल इंजीनियर ने 7 जून को थाने में शिकायत की थी। गुरुवार को पुलिस ने घेराबंदी कर कंपू क्षेत्र से एक महिला, एक ट्रांसजेंडर व अन्य पुरुष को पकड़ा। आरोपी हर्षित, उर्मिला और अरविंद हैं। 

कॉल कर मिलने बुलाया, फिर बनाया वीडियो

ग्वालियर में डीडी नगर क्षेत्र में केमिकल इंजीनियर रहते हैं। 15 मई को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर युवती ने अपना नाम गुड़िया राठौर बताया। इसके बाद दोनों के बीच वाॅट्सऐप चैटिंग होने लगी। 31 मई को युवती ने इंजीनियर को दाल बाजार तिराहे पर मिलने बुलाया। यहां कुछ देर बातचीत के बाद युवती उसे पास ही स्थित घर ले गई। बताया कि आज उसके घर पर कोई नहीं है।

युवती ने इंजीनियर को बातों में फंसा लिया था। इंजीनियर उसके घर पहुंचा, तो युवती उसे लेकर कमरे में पहुंची। कुछ देर बाद युवती कपड़े उतारने लगी। यह देख  इंजीनियर घबरा गया। वह उसे रोकने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अन्य महिला आ गई। उसने भी इंजीनियर के साथ गलत हरकत शुरू कर दी। इसी बीच, दो युवक भी पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे। इंजीनियर को मोबाइल छीनकर उसे थाने ले जाने की बात कही।

पहले लिए एक लाख, फिर मांगे 5 लाख रुपए 

आरोपियों ने एक लाख रुपए मांगे। इंजीनियर ने दोस्त को कॉल कर रुपए मंगवाए।  दूसरे ही दिन यानी 1 जून को इंजीनियर को दोबारा कॉल कर पांच लाख मांगे। धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देगी। उसने कुछ दिन में व्यवस्था करने की बात कही।

पैसे देने गया, और पकड़े गए 

इंजीनियर ने सीएसपी विजय भदौरिया से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। इसके तहत गुुरुवार को इंजीनियर 5 लाख रुपए लेकर कंपू क्षेत्र में पहुंचा। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उर्मिला प्रजापति, हर्षित उर्फ छोटू उर्फ विशाल सेंगर निवासी ललितपुर कॉलोनी, अरविंद उर्फ बॉबी गुप्ता निवासी हरिशंकरपुरम को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी बोला- शर्म के मारे लोग नहीं बताते थे

गैंग का मुखिया हर्षित ट्रांसजेंडर है। वह कभी हर्षिता हुआ करता था। बाद में उसने जेंडर चेंज करा लिया। इसके बाद उर्मिला और अरविंद के संपर्क में आया। यहां जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लालच में हनीट्रैप गैंग बना ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हनीट्रैप कर पैसा कमाना आसान था। ठगी का शिकार व्यक्ति शर्म के मारे किसी को कुछ बता भी नहीं सकता था, इसलिए पकड़े जाने का भी डर नहीं था।

पुलिस की मानें तो पूछताछ के बाद कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस व क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ट्रांसजेंडर वाली बात सामने आई है। इसके लिए मेडिकल कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *