Friday, December 13, 2024
MP

छतरपुर में दो कार में टक्कर, मां-बेटी समेत 3 की मौत

छतरपुर में सोमवार सुबह दो कारों की (स्कॉर्पियो और वैगनआर) आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा सोमवार सुबह गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास हाईवे पर हुआ। हादसे में वैगनआर सवार मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घायल हो गए।

तीनों मृतक उत्तरप्रदेश के महोबा के रहने वाले थे। इलाज के लिए छतरपुर आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे हुआ। यूपी से आ रही वैगनआर (UP95 U1194) और स्कॉर्पियो (UP95 Q4015) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। वैगनआर यूपी के महोबा से छतरपुर की ओर आ रही थी, वहीं स्कार्पियो छतरपुर से UP महोबा की ओर जा रही थी।

मां-बहन और ड्राइवर की मौत, भाई घायल
मृतकों के परिजन ओमप्रकाश सेन ने बताया कि कार सवार पूजा सेन (28) को 8 महीने का गर्भ था। पूजा का भाई राहुल सेन (25) अपनी मां गुड्‌डो राजेश सेन (45) को लेकर बहन का इलाज कराने छतरपुर जा रहा था। हादसे में कार ड्राइवर देवेंद्र अशोक सोनी (29) की भी मौत हो गई, जबकि राहुल घायल है। पूजा सेन की शादी कानपुर में मुकेश सेन से हुई थी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार आदित्य निगम (24 साल), अमिता निगम (22 साल) और अयांश निगम (13 साल) भी घायल हैं।

घायल अयांश की मां मेघा निगम ने बताया कि वे मेरठ के रहते हैं। भतीजे और भतीजी के साथ बेटा अयांश छतरपुर में बहन को लेने आए थे। गाड़ी भतीजा आदित्य निगम चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *