Friday, September 12, 2025
MP

खजराना गणेश की दानपेटी में 2000 के 100 नोट निकले, अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, UAE की करेंसी भी मिली

इंदौर। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां 5 महीने बाद सोमवार से खोली गईं। पहले दिन आठ दानपेटियां खोली गईं। इनमें चार मुख्य दानपेटियां हैं। पहले दिन 31 लाख रुपए का चढ़ावा निकला। 2000 हजार के नोट सौ से ज्यादा निकल चुके हैं। पिछली बार इनकी संख्या 70 से 80 के बीच थी। ​​​​​​

सोमवार को मंदिर की दानपेटियां खोली गईं। काउंटिंग के दौरान अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, UAE, नेपाल आदि देशों की भी करेंसी मिली है। पुजारियों का मानना है कि जनवरी में हुए एनआरआई सम्मेलन के दौरान दौरान दर्शन करने वाले लोगों ने ये करेंसी दान स्वरूप चढ़ाई गई थी।

इस बार कुल 40 दानपेटियां की गिनती होना है। पहले दिन मुख्य मंदिर की आठ दानपेटियां खोली गईं। इस बार करीब 15 लोगों का स्टाफ नोटों को छांटने, उनकी गड्डी बनाने और गिनती में लगा रहा।

मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट ने बताया कि आठ दानपेटियों में करीब 31 लाख रु. निकले। खास है कि इसमें 2 हजार रु. के नोट जो पिछले माह बंद किए गए हैं, वे 100 (कीमत 2 लाख रु.) निकले।

दानपेटियों में ऑस्ट्रेलिया के 50-50 के 13, 20-20 के 5, 5-5 के 6 डॉलर निकले। इसी तरह अमेरिका के 10 का 1, 20 का 1, 1 का 4 और 100 का 1 डॉलर निकला। कनाडा के 20 का 1 डॉलर निकला। संयुक्त अमीरात के 100 के 2, 50 के 2 दिरहम निकले।

इंग्लैंड के 10 के 2 व 20 का एक पौंड निकला। इसी तरह, नेपाल की करेंसी भी निकली। इससे अलावा चांदी के मुकुट, मोदक, पायजेब, बिस्किट आदि भी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए थे, जबकि सोने के जेवरात कम व छोटे आकार के थे।

मन्नत लिखी चिट्‌ठी भी निकली

गणेशजी के नाम लिखे मन्नत के कई पत्र निकले, जिसमें संबंधितों ने उनकी मुराद पूरी होने के लिए मन्नत की है। एक छात्रा ने पीएससी में सफलता के लिए 111 किलो के लड्‌डू चढ़ाने की मन्नत मांगी है। कुछ लोगों ने बीमारियों से निजात पाने के लिए मन्नत संबंध पत्र गणेशजी के नाम लिखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *