भिंड में लूट-मर्डर: घर के सामने सराफा व्यापारी को गोली मारी, गहनों से भरा थैला ले भागे
भिंड। भिंड में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सोने-चांदी के गहनों से भरा थैला लूट ले गए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
मामला उमरी थाना क्षेत्र का है। वारदात शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे से 8 बजे के बीच की है। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने व्यापारी को उसके घर के नजदीक ही गोली मारी।
लूट के लिए रोका, विरोध किया तो किया फायर
जानकारी के मुताबिक उमरी में सोने-चांदी का काम करने वाले मोहन सोनी (65) का घर भिंड-गोपालपुरा मार्ग पर है। शुक्रवार शाम वे दुकान बढ़ाकर साइकिल पर सवार होकर घर पहुंचे। यहां पहुंचकर घर का गेट खोलने लगे। इसी दौरान, घात लगाकर बैठे आरोपी बाइक से आए। साइकिल के कैरियर पर बंधे थैले को छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने रोका, तो आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। व्यापारी लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां मृत घोषित कर दिया। भिंड एसपी मनीष खत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।