Sunday, December 8, 2024
MPPolitics

 84 के दंगों पर सियासत, कमलनाथ बोले- मेरे खिलाफ FIR नहीं, वीडी शर्मा अपने कारनामे छुपा रहे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ को 1984 के दंगों का आरोपी बताया था। कमलनाथ ने कहा कि 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए। मेरे खिलाफ 84 क्या 85, 86 में भी कार्रवाई नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छुपाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं। इनके पास कोई सबूत नहीं है। बता दें कि वीडी शर्मा ने रविवार को कटनी में कहा था कि कमलनाथ के हाथ 84 के दंगों के खून से सने हैं। उन पर एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी।​

कमलनाथ ने कहा कि जाजपा के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा। 45 साल की राजनीति में मुझ पर किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में दंगे हुए। बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं। तब किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने जो दो नंबर के काम किए हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए वो ऐसी बात कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने कहा था- कमलनाथ को होगी जेल

वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 के सिख दंगों में कई हजार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बना था। दंगे के आरोप में सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे भड़काने का आरोप था। दूसरे जगदीश टाइटलर, जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं। सीबीआई ने शनिवार को उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है। सीबीआई व अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं, जल्द उनके ऊपर आरोप तय होंगे।

हमने वोटों, बीजेपी ने नोटों से बनाई सरकार

सोमवार को अनूपपुर पहुंचे कमलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने वोटों से सरकार बनाई थी। भाजपा ने 2020 में नोटों से सरकार बना ली। मैं मुख्यमंत्री था। मैं भी सौदा कर सकता था। मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं बनाना चाहता था। मैं कुर्सी के लिए अनैतिक समझौता नहीं करना चाहता। 15 महीनों में शिवराज सिंह ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा था, जो बेरोजगारी में नंबर वन, आत्महत्या में नंबर वन, महिलाओं पर अत्याचार पर नंबर वन था।

कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 महीने की सरकार में अपनी नीति एवं नियत का परिचय दिया। शिवराज सिंह पूछते हैं कि कमलनाथ ने 15 महीनों में क्या किया? शिवराज जी किसी भी मंच पर आ जाइए, उधर खड़े हो जाइए, मध्य प्रदेश की जनता मेरी गवाह हैं। आप 18 साल का हिसाब दीजिए। मैं 15 महीने का हिसाब देता हूं। कृषि क्षेत्र में हमने कर्जा माफी की शुरुआत की। हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। अनूपपुर में लगभग 22 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ।

बीजेपी सरकार को नहीं है अनूपपुर की चिंता

कमलनाथ ने कहा कि मुझे अनूपपुर आकर खुशी हुई, लेकिन अनूपपुर के रुके हुए विकास पर दुखी हूं। 18 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, जिन्हें ना अमरकंटक की चिंता, ना मां नर्मदा की चिंता, ना रोड की चिंता है। अनूपपुर में कितने सालों से फ्लाईओवर का काम रुका हुआ है। इतने सालों तक भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा करते रहे। अनूपपुर जिला खनिज संपदा जिला है। यहां का धन यहां कितना उपयोग होता है? यहां का धन दूसरे जिलों को सब्सिडी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *