Friday, December 13, 2024
NationMP

NIA ने गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन को लेकर 6 राज्यों में मारे छापे, राजस्थान, MP समेत 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA) ने बुधवार को देशभर के 6 राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और नशीले पदार्थ के स्मगलर्स के नेक्सस मामले में की गई है। करीब 200 अफसर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में स्थानीय पुलिस के साथ संदिग्धों के परिसरों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और चंडीगढ़ में 65 जगह पर NIA का छापा पड़ा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 3 जगह, राजस्थान में 18 जगह और मध्य प्रदेश में 2 जगह पर दबिश दी गई है। पिछले तीन दिनों में NIA का यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने छानबीन की थी।

पिछले साल दर्ज मामलों पर छापेमारी
NIA की तरफ से ये छापेमारी पिछले साल दर्ज किए गए तीन अलग-अलग मामलों के सिलसिले में की जा रही है। एजेंसी ने इस साल 25 जनवरी को दीपक रंगा को गिरफ्तार किया था। दीपक मई 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले का मुख्य आरोपी था।

इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले के अलावा दीपक कई अन्य आतंकवादी और आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। उस पर विदेशों में बैठे आतंकियों से भी संबंध रहे हैं। वह कनाडा में गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा का भी करीबी सहयोगी रह चुका है।

बाहर से बैठे आतंकी गैंगस्टर्स की कर रहे थे मदद
एजेंसी को पता चला कि विदेशों में स्थित आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने नेताओं और आपराधिक गिरोहों के साथ काम कर रहे हैं। NIA ने 20 सितंबर, 2022 को खुद ही मामला दर्ज किया था।

आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क का नेक्सस
यह भी पता चला था कि आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क बंदूक चलाने वालों, अवैध हथियार और गोला-बारूद बनाने वाले के माध्यम से सीमा पार आतंकवादी हार्डवेयर, जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक, IED आदि की तस्करी में लगा था। इसको लेकर NIA ने पहले ही 19 लोगों और विभिन्न गिरोहों के सदस्यों, दो हथियार सप्लायर और नेटवर्क से जुड़े एक बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *