Sunday, July 27, 2025
CG

रंजिश के चलते सरेआम युवक का मर्डर; 8-10 गुंडों ने मारे लाठी-डंडे, चाकू से ताबड़तोड़ वार किए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरेआम युवक की हत्या कर दी गई। यहां मंगलवार शाम रंजिश के चलते 8-10 लड़कों ने युवक पर लाठी-डंडे मारे। चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि चुचुहियापारा के गणेश नगर के रहने वाले मोनू उर्फ पवन सोनी (26)  पिता सुरेश सोनी घर से बाहर घूमने निकला था। शाम करीब 6.30 बजे वह गणेश चौक पर खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के 8-10 लड़के आए। गालियां देते हुए मोनू को घेर लिया। फिर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ होकर मोनू वहीं गिर गया। 

अस्पताल में तोड़ दिया दम
वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी। लोगों ने मोनू को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान कर रहे हैं। गैंगवार की स्पष्ट वजह साफ नहीं हो पाई है। मरने वाला युवक एक महीने पहले ही जेल से छूटा था। पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *