Tuesday, December 16, 2025
MP

टीकमगढ़ में खंभे पर चढ़ा युवक, करंट लगने से जिंदा जला; 6 घंटे तार पर लटका रहा शव 

A young man climbed a pole in Tikamgarh and was electrocuted

टीकमगढ़। टीकमगढ़ में खंभे पर चढ़ा युवक करंट लगने से जिंदा जल गया। वह बिजली लाइन सुधारने के लिए पोल पर चढ़ा था। मृतक की पहचान मोहन अहिरवार (35) के रूप में हुई। घटना के करीब छह घंटे तक शव बिजली के तारों पर लटका रहा। घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे डूडीयन खेरा गांव की है।

गुस्साए ग्रामीणों ने टीकमगढ़-छतरपुर रोड पर चक्काजाम कर दिया। आरोप है कि हादसा लाइनमैन हरिदास अहिरवार की लापरवाही से हुआ है। उसी के कहने पर मोहन खंभे पर चढ़ा था। कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका।

A young man climbed a pole in Tikamgarh and was electrocuted
युवक का शव करीब छह घंटे तक खंभे पर लटका रहा।

लाइनमैन ने मदद के लिए रखा था हेल्पर

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय अहिरवार का कहना है कि लाइनमैन हरिदास अहिरवार ने अपनी मदद के लिए मोहन अहिरवार को साथ रखा था। वह सीधे तौर पर बिजली कंपनी या आउटसोर्स कंपनी का कर्मचारी नहीं था। सुबह करीब 9 बजे लाइनमैन के कहने पर मोहन बिजली सुधारने खंभे पर चढ़ा था कि अचानक सप्लाई चालू हो गई। करंट लगने से वह जिंदा जल गया।

A young man climbed a pole in Tikamgarh and was electrocuted

बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि मृतक टपरियन गांव का रहने वाला था। उसके परिवार में बड़ा भाई सरमन अहिरवार है। वह किसान है। मोहन छोटा था। वह अपनी मां, पत्नी, दो बेटियां और दो बेटों के साथ रहता था।

A young man climbed a pole in Tikamgarh and was electrocuted
गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग

ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। इस पर तहसीलदार अनिल गुप्ता ने कहा कि यह बिजली कंपनी का मामला है। अधिकारियों से बात करेंगे। जूनियर इंजीनियर जितेंद्र जाटव के मुताबिक खंभे पर चढ़ा युवक कंपनी का कर्मचारी नहीं है। वह गांव का ही रहने वाला है। जांच होगी कि लाइनमैन के कहने पर चढ़ा या युवक खुद से ही चढ़ा है। लाइनमैन को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

A young man climbed a pole in Tikamgarh and was electrocuted

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *