टीकमगढ़ में यूरिया से भरा ट्रक लूटा, महिलाएं और पुरुष सिर पर रखकर ले गए

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के जतारा में गुरुवार को किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूट लिया। किसान 40 से 50 बोरी खाद लूट ले गए। इनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे। घटना कृषि उपज मंडी परिसर में हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, गुरुवार दोपहर जतारा मंडी परिसर में किसानों को बांटने के लिए यूरिया से भरे दो ट्रक आए थे। किसान लंबे समय से यूरिया के लिए भटक रहे थे। किसान भी मंडी में मौजूद थे। खबर लगते ही वहां किसान इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने जबरन ट्रक से बोरियां उठाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते अन्य किसान भी बोरियां ले जाने लगे। महिलाएं और लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।
कृषि उपज मंडी के प्रबंधक रामकुमार सोनी ने इसकी शिकायत जतारा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
A truck full of urea was looted in Tikamgarh
कई दिन से परेशान थे किसान
किसान एक पखवाड़े से यूरिया के लिए परेशान हैं। हर दिन सोसायटी और वितरण केंद्र पर किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब यूरिया से भरे दो ट्रक पहुंचे, तो भीड़ में शामिल कुछ लोग खुद बोरियां उठाकर ले गए।
A truck full of urea was looted in Tikamgarh
