भोपाल में दो कार टकराईं, श्योपुर के चार लोगों की मौत, मौलाना मदीन की तकरीर में शामिल होने आए थे

भोपाल। भोपाल में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मरने वाले सभी लोग श्योपुर के रहने वाले थे। हादसा शनिवार देर रात करीब 10 बजे बैरसिया के पास हुआ।
पांच लोग अर्टिगा कार से मौलाना मदीन की तकरीर में शामिल होकर वापस जा रहे थे। भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर बैरसिया-नजीराबाद रोड पर उनकी कार सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मौलाना अनीस साहब (बालापुरा, श्योपुर), खालिद भाई (बगवाज, श्योपुर), साज़िद भाई (बगवाज, श्योपुर), नावेद भाई (किला श्योपुर) की मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Two cars collided in Bhopal and killing four people from Sheopur


मदरसा चलाते थे मौलाना अनीस
हादसे में रफाकत गौरी उर्फ किंग (बालापुरा) घायल हैं। उन्हें बैरसिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि मौलाना अनीस मदरसा चलाते थे, नावेद पहले ट्रैफिक पुलिस में वार्डन थे। बाद में किराए की गाड़ी चलाने लगे। इनकी ही अर्टिगा से सभी भोपाल से लौट रहे थे।
वहीं, साजिद बगवाज में खेती करते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। खालिद भी खेती करते थे।
मौलाना महमूद मदनी की तकरीर में शामिल होने आए थे
चारों व्यक्ति परवलिया स्थित मौलाना महमूद मदनी के जलसे में शामिल होने आए थे। तकरीर सुनने के बाद रात का खाना भी वहीं खाया। इसके बाद श्योपुर के लिए रवाना हुए।
Two cars collided in Bhopal and killing four people from Sheopur
