धीरेंद्र शास्त्री से बोले रामदेव बाबा- आपका भी सामूहिक सम्मेलन में विवाह कराएंगे महाराज; CM के बेटे की शादी में आए थे

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और डॉ. इशिता पटेल की शादी रविवार को उज्जैन के सांवराखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामदेव बाबा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी भी शामिल हुए। सभी रस्मों के बाद सीएम ने वर-वधू से मिलकर आशीर्वाद दिया।
स्टेज पर वरमाला के दौरान बाबा रामदेव ने मंत्र पढ़े। शादी की रस्मों के दौरान बाबा रामदेव ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा, आपका भी सामूहिक सम्मेलन में ही विवाह कराएंगे महाराज।
नवदंपती को एक लाख और सवा लाख रुपए देने की घोषणा
अखाड़ा परिषद सभी जोड़ों को सवा लाख रुपए और पतंजलि पीठ की ओर से बाबा रामदेव ने एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सीएम डॉ. मोहन यादव विवाह सम्मेलन में आए सभी जोड़ों से मिले और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी वर-वधू मेरे बेटे-बेटियों के समान हैं।
Ramdev Baba told Dhirendra Shastri – Maharaj will get you married in a mass conference

रामदेव बोले– आपका विवाह भी कराएंगे
रस्मों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री संबोधित कर रहे थे, तभी बाबा रामदेव ने माइक हाथ में लिया। बोले-आपका विवाह भी सामूहिक सम्मेलन में ही कराएंगे महाराज।
दूल्हा–दुल्हन बोले– हमारे लिए सौभाग्य की बात
सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन ज्योति ने कहा, सम्मेलन में शादी करना सौभाग्य की बात है। यहां बागेश्वर बाबा का आशीर्वाद मिला। सुविधाओं को देखकर लग ही नहीं रहा कि शादी सम्मेलन में हो रही है।
वहीं, उज्जैन के रहने वाले सागर परमार की शादी भी सामूहिक सम्मेलन में हो रही है। सागर ने कहा, सोचा नहीं था कि शादी में संत-महात्माओं का आशीर्वाद भी मिलेगा। घर पर शादी करते, तो इतना कुछ नहीं मिलता।
Ramdev Baba told Dhirendra Shastri – Maharaj will get you married in a mass conference

