चाइनीज मांझे से कटी 8वीं के छात्र की गर्दन, मौत; इंदौर में बाइक से घर जाते समय हादसा

इंदौर। इंदौर में चाइनीज मांझे से आठवीं के छात्र की गर्दन कट गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा रविवार को तेजाजीनगर बायपास पर हुआ, जब वह दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक गुलशन (16) पुत्र रामकिशन, निवासी ओमेक्स सिटी, अपने भाई अरुण और दोस्त विशाल और कृष्णा के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में चाइनीज मांझे की डोर आ गई। डोर से गुलशन की गर्दन कट गई।
बाइक पर बैठे अरुण, विशाल और कृष्णा ने भी डोर पकड़ी, उनके हाथ में चोट आई है। गुलशन को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गई।
An 8th-grade student died after his neck was cut by Chinese thread

रालामंडल के लिए निकले थे घूमने
दोस्तों ने बताया कि सुबह सभी रालामंडल घूमने निकले थे। यहीं से वापस घर जा रहे थे। गुलशन मूल रूप से ठीकरी अशोक नगर का रहने वाला था। पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। परिवार में मां और भाई अरुण हैं। गुलशन 8वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ छोटा-मोटा काम भी करता था। पुलिस ने मृत्यु का मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
An 8th-grade student died after his neck was cut by Chinese thread
25 नवंबर को चाइना डोर पर लगाया था प्रतिबंध
कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने बताया था कि चाइनीज मांझा के उपयोग से दुर्घटना की आशंका रहती है। मांझे से चोट लगने और कटने के मामले आ चुके हैं। साथ ही, ये पशु-पक्षियों के लिए भी खतरा होता है। इसका उपयोग, बेचना और भंडारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
An 8th-grade student died after his neck was cut by Chinese thread
