बालाघाट में एक दिन पहले लापता जेठ-बहू के शव तालाब में मिले, मौके पर मिली कीटनाशक

बालाघाट। बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी में जेठ-बहू के शव तालाब में मिले हैं। मृतकों की पहचान प्रकाश रहांगडाले (45) और उनकी बहू सीमा रहांगडाले (37) दोनों निवासी सालेबर्डी के रूप में हुई है। दोनों शनिवार से अपने घर से लापता थे।
गांव वालें रविवार सुबह करीब 10 बजे गुजर रहे थे। इसी दौरान सालेबर्डी और येरवाटोला के बीच स्थित तालाब में शव दिखे। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। रामपायली ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला।
Brother-in-law and daughter-in-law were found in a pond in Balaghat
नल जल मिशन में सुपरवाइजर था मृतक
वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रकाश रहांगडाले नलजल मिशन में सुपरवाइजर का काम करता था। दोनों शनिवार को घर से लापता हो गए थे। कुछ लोगों ने उन्हें देर रात एरवटोला में देखा था। सुबह ग्रामीणों को तालाब किनारे एक बाइक और चप्पलें मिली थीं, जिसके बाद तालाब में शव दिखे।
एसडीओपी के मुताबिक मौके से कीटनाशक दवा की बोतल मिली है। दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। जांच की जा रही है कि मौत कीटनाशक दवा पीने से हुई है या पानी में डूबने से।
Brother-in-law and daughter-in-law were found in a pond in Balaghat
