भिंड में 23 हजार खाद की बोरियां गायब, गोदाम प्रभारी पर केस

भिंड। खाद संकट के बीच भिंड के लहार क्षेत्र में 23 हजार खाद की बोरियां गायब हो गईं। इसकी कीमत करीब 83 लाख 40 हजार रुपए है। सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर जांच की गई। इसमें पता चला कि इन बोरियाें का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। इसके बाद लहार थाना पुलिस ने गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों किसान डीएपी और यूरिया की एक–एक बोरी के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए घंटों तक कतारों में खड़े रहे।
23,000 bags of fertilizer missing in Bhind
लहार SDM विजय सिंह यादव ने कुछ दिन पहले गोदाम का निरीक्षण किया था। जांच में पाया कि लहार क्षेत्र में करीब 23 हजार बोरी खाद का रिकॉर्ड नहीं है। इसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है।
सहकारी विपणन संघ ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने बताया कि गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच जारी है। मामले में और नाम सामने आ सकते हैं। घोटाले का खुलासा होते ही किसानों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
23,000 bags of fertilizer missing in Bhind
