MP अजब है! चार दिन में पावर ग्रिड का दो बार उद्घाटन, अफसरों ने उमंग सिंघार की शिला पटि्टका उखाड़ी, विजयवर्गीय की लगाई

धार। नेताओं में श्रेय लेने की होड़ किस तरह होती है, इसकी नजीर धार जिले के अखाड़ा गांव में देखने को मिली है। यहां 5 MGA के पावर ग्रिड का उद्घाटन चार दिनों में दो बार कर दिया गया।
6 नवंबर को स्थानीय विधायक उमंग सिंघार ने इसका फीता काटा था, तो 9 नवंबर यानी रविवार को प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आधिकारिक रूप से इसका उद्घाटन किया।
नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस ने स्वीकृत कराए थे रुपए
लोकार्पण के समय नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कि बिजली ग्रिड की मंजूरी से संबंधित कार्रवाई कांग्रेस सरकार के समय पूरी की जा चुकी थी। भाजपा सरकार में उनके लगातार प्रयासों और विधानसभा में उठाए गए मुद्दों के बाद साल 2022 में ग्रिड के लिए 1.45 करोड़ रुपए मंजूर हुए। इसके अलावा, निर्माण स्थल पर आने वाली बाधाओं को सुलझाया।
The power grid was inaugurated twice in four days In Dhar

अनावरण किए जाने वाला नया शिलालेख लगाया
विद्युत वितरण कंपनी के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय अखाड़ा गांव पहुंचे। रात में कंपनी के लोगों ने पहले से लगी सिंघार वाली शिला पटि्टका को उखाड़ दिया। इसके बाद विजयवर्गीय द्वारा अनावरण किए जाने वाला नया शिलालेख लगाया।
विजयवर्गीय बोले- केंद्र सरकार की योजना का ग्रिड
प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पैनलों और ट्रांसफॉर्मर का पूजन का फीता काटा और नए शिलालेख का अनावरण किया। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत ग्रिड को मंजूरी मिली थी। इसके तहत धार जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर और हर खेत तक बिजली आपूर्ति के लिए 124 करोड़ रुपए मंजूर किए थे।
उन्होंने कहा कि कोई अनाधिकृत रूप से लोकार्पण कर चला जाए, तो उसे क्या लोकार्पण माना जाएगा? उन्होंने कहा कि यदि यह ग्रिड कांग्रेस सरकार में मंजूर हुआ था, तो कांग्रेस प्रमाण दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया। अब वे इसे अपनी सरकार की देन बताकर ढिंढोरा पीट रहे हैं।
The power grid was inaugurated twice in four days In Dhar
