Tuesday, December 16, 2025
MPCRIME

टीचर ने 7वीं के छात्र का हाथ मरोड़ा, कंधे की हड्डी टूटी; स्टूडेंट के दूसरे विषय की कॉपी निकालने से नाराज था 

A teacher twisted a 7th-grade student's arm In Chhatarpur
छात्र के कंधे में फ्रैक्चर आया है।

छतरपुर। छतरपुर के प्राइवेट स्कूल में टीचर सातवीं के छात्र का हाथ मरोड़ दिया। उसे इतना पीटा कि उसके कंधे की हड्‌डी टूट गई। 12 साल के छात्र का कहना है कि हिंदी की क्लास में उसने गलती से दूसरे विषय की कॉपी निकाल ली थी। शिक्षक मोहित बुधोरिया इसी बात से नाराज हो गए। उसका दाहिना हाथ तेजी से मरोड़ दिया। इसके बाद पीठ पर मारा।

घटना 6 नवंबर को सटई रोड स्थित डिमांड पब्लिक स्कूल की है। संध्या विहार कॉलोनी का रहने वाला कृष्णा शिवहरे (12) के साथ टीचर ने मारपीट की। करीब एक घंटे तक उसे क्लास से बाहर भी जाने नहीं दिया। छात्र क्लास में बैठकर रोता रहा। वह दो दिन तक दर्द से परेशान रहा।

A teacher twisted a 7th-grade student’s arm In Chhatarpur

दर्द कम नहीं हुआ, तो शनिवार को परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर नहीं मिलने पर निजी अस्पताल ले गए। एक्सरे में उसके कंधे में फ्रैक्चर निकला।

A teacher twisted a 7th-grade student's arm In Chhatarpur
एक्सरे में बच्चे के कंधे में फ्रैक्चर निकला है।

छात्र का आरोप- पीटते हैं शिक्षक

पीड़ित छात्र कृष्णा ने बताया कि शिक्षक अक्सर बच्चों को पीटते हैं। जब कोई शिकायत की कहता है, तो वे स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं।

पिता राकेश शिवहरे ने बताया कि स्कूल में सीसीटीवी लगे हैं। फुटेज निकलवाकर थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

A teacher twisted a 7th-grade student’s arm In Chhatarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *