Tuesday, December 16, 2025
MP

पीथमपुर की फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जले दो लोग, दूसरे दिन मिले कंकाल

Two people burnt alive in Pithampur factory fire
इस तरह फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई थी।

पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर में शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात आग लग गई। इसमें दो लोग जिंदा जल गए। गुरुवार सुबह उनके कंकाल टैंकर के नीचे मिले हैं।

करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद सुबह जब पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया, तो भयावह नजारा देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Two people burnt alive in Pithampur factory fire

दो मजदूर लापता मिले, तब तलाशी की

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस प्रशासन ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान एक मजदूर ने बताया कि दो मजदूर लापता हैं। उनके फोन भी नहीं लग रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राख के ढेर और अन्य जगह तलाशी शुरू की। इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल मिले।

घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी जैसे एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और नगर पालिका का अमला पहुंचा। मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को निकाला गया। नगर पालिका के शव वाहन में रखवाया गया।

Two people burnt alive in Pithampur factory fire

Two people burnt alive in Pithampur factory fire
एक की पहचान सागर निवासी नीरज अहिरवार के रूप में हुई।

तीन-चार दिन पहले ही काम पर लगा था

मृतकों में से एक की पहचान सागर निवासी नीरज अहिरवार के रूप में हुई। नीरज दो बच्चों का पिता था, जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। दूसरे व्यक्ति के गुजरात का निवासी होने की जानकारी मिली है, जो तीन-चार दिन पहले ही काम पर लगा था। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। 

Two people burnt alive in Pithampur factory fire

एफएसएल टीम और अधिकारी भी पहुंचे

धार से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। कंकालों को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। एसडीओपी राहुल गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद लगातार पानी का छिड़काव किया गया था। एफएसएल टीम जांच कर रही है। दूसरे व्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *