इंदौर में पब संचालक ने जहर खाया, सुसाइड नोट में लिखा – गर्लफ्रेंड को 25 लाख, आईफोन, शॉपिंग, एयर टिकट तक दिया … फिर भी ब्लैकमेल कर रही थी

इंदौर। इंदौर में एक शराब ठेकेदार और पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें इति तिवारी नाम की महिला का जिक्र है। दोनों दो साल से साथ थे। कुछ समय बाद वह ब्लैकमेल करने लगी।
नोट में लिखा है कि गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए लिए, आईफोन दिलाया, शॉपिंग करवाई फिर भी वह रेप केस लगवाने की धमकी देती थी।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र रघुवंशी शराब कारोबार से जुड़े थे। वह शोशा, पिचर्स और स्कल पब के संचालक भी थे। सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Pub owner Bhupendra Raghuvanshi in Indore Committed Suicide
पढ़िए, चार पेज के सुसाइड नोट में क्या लिखा है
सुसाइड नोट – पेज –1
मेरे मरने के बाद मेरे घरवालों और दोस्तों को कोई परेशान न करे।
इति तिवारी के साथ मेरा रिश्ता 2 साल से ज्यादा चला। शुरू में सब ठीक था, लेकिन मुंबई जाने के कुछ समय बाद उसने धमकी देना शुरू कर दिया। वह मुझे डराती थी कि रेप केस लगवा देगी।
मुंबई में किन लोगों से उसका संपर्क है या उसके पीछे कौन लोग हैं, यह साफ नहीं है। मुंबई या इंदौर, दोनों जगह से वह दबाव बनाती रही।
जब वह यहां (इंदौर) आने वाली थी, तब मैंने दीपेश भैया और श्रीकांत भैया को बताया था। उसी रात उसने हंगामा किया और मामला 25 लाख में सुलझा। अगले दिन मैंने पैसे भी दे दिए। इसके बाद कुछ समय तक वह रोती रही।
लोगों के सामने कुछ और बोलती थी और अकेले में कुछ और। शुरू में जो भी हुआ, वह मेरी मर्जी से था और सारे खर्चे भी मैंने ही किए। बाद में उसे किसी का गलत सपोर्ट मिला और उसने मुझे पूरी तरह घर में कैद कर दिया।
सबके सामने वह कहती थी कि मैं उसके लिए कुछ नहीं करता, लेकिन सारी डिटेल मेरे कार्ड, पेटीएम और फ्लाइट करवाने वाले करण भैया से मिल जाएगी।
Pub owner Bhupendra Raghuvanshi in Indore Committed Suicide
पेज – 2
मोबाइल से लेकर एयरपोर्ट, शॉपिंग, सैलून और बाकी सारे खर्च मैंने किए हैं। इति ये सब चीजों को नकार नहीं सकती, क्योंकि ये सबके सामने हुआ है। बर्थडे और बाकी मौकों पर जो कुछ भी हुआ, वह कैसे नकारा जा सकता है?
कुछ समय पहले कार के लिए भी ‘हां’ की थी, फिर बाद में ‘ना’ कर दी। मुंबई में दो-तीन गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव भी ली थी।
अब केस करने का बोल रही है। मुंबई जाने के बाद क्या हुआ, पता नहीं। उसने मुझे कई बार कहा कि केस लगवा दूंगी। मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
मेरा फोन हैक करवा रखा है। मुझसे कहती है कि उसके पास पूरा रिकॉर्ड है। इस वजह से मुझे दूसरा फोन लेना पड़ा, क्योंकि इसका फोन मैं मिस नहीं कर सकता था। दूसरे फोन पर अलग बातें होती थीं और एक फोन हमेशा इसके लिए फ्री रखना पड़ता था।
पेज – 3
इसके पति को हमारे बारे पता है, लेकिन इस मामले में वो शायद ही इनवॉल्व हो। इति से मैंने सबकुछ शेयर कर रखा है। अब उसी भरोसे का फायदा उठा रही है।
मैं इंदौर में घूम नहीं सकता, बाहर नहीं जा सकता। लेकिन इति मुंबई में सब कर सकती है। वाइफ और बच्चों को मुंबई छोड़ने गया था, तब इति ने ड्राइवर के सामने भी लड़ाई की थी।
अपनी दोस्त को ले जाने के लिए भी इति ने मुझसे टिकट कराई थी। रेडियो बार में प्रैंक के बाद मैं पूरी रात सो नहीं पाया था। होटल का गेट बंद कर रखा था। उसने घर भी फोन किया था शायद।
मैं इति के लिए सारी चीजें करने को तैयार था। लेकिन इसका धमकाना चालू रहा।
Pub owner Bhupendra Raghuvanshi in Indore Committed Suicide
पेज – 4
अंशुमन भैया को भी लगभग सारी बातें पता है। सिर्फ पैसे वाली बात किसी से शेयर नहीं की, दीपेश भैया और संतोष भैया से भी नहीं।
इन सबके पीछे कौन-कौन है, यह नहीं समझ पा रहा। इति अकेली तो ये सब नहीं कर सकती। आज फिर ऐसा लग रहा है कि ये रिपोर्ट कर सकती है या करवा सकती है।
आज तो फोन पर फिर से बोली कि आईफोन-17, एक फ्लैट और एक कार चाहिए। फिर कहने लगी कि नहीं चाहिए, इसे लगा कि मैं कॉल रिकॉर्डिंग कर रहा हूं।
जब ये इंदौर आई थी, इसने मेरे दोनों फोन को गाड़ी के दोनों पहियों के बीच रखवाकर तुड़वा दिए। अगले दिन मुझे सैमसंग ठीक कराना पड़ा और आईफोन खरीदना पड़ा। उसमें भी बहुत डेटा है।
इसके एक दिन पहले ही हमारा झगड़ा हुआ था। वैशाली के सामने इसने बैग से मारा था। इसी बैग में एक फोन था, जो मैंने झगड़े में तोड़ दिया था। ये फोन भी इति को मैंने ही दिलाया था। वंसुधरा से इसकी डिटेल मिल जाएगी।
Pub owner Bhupendra Raghuvanshi in Indore Committed Suicide
तीन पब के बाद रेस्टोरेंट भी बंद
इंदौर में तीनों पब बंद हो गए थे। इसके बाद भूपेन्द्र ने करीब एक साल पहले अपोलो टॉवर में कहानी रेस्टोरेंट शुरू किया था। कर्ज होने के कारण इसे भी कुछ समय पहले बंद कर दिया। उनकी कुछ संपत्तियां किराए पर दी गई थीं। परिवार के लोगों के अनुसार, पिछले कुछ समय से भूपेन्द्र ने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था।
बेटी के लौटने के बाद होगा अंतिम संस्कार
परिवार में पत्नी आरती, एक बेटा, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता हैं। बेटी अमेरिका में रहकर आईटी कंपनी में जॉब करती है। परिजन ने उसे पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर इंदौर बुलाया है। गुरुवार को बेटी के इंदौर पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Pub owner Bhupendra Raghuvanshi in Indore Committed Suicide