Tuesday, August 26, 2025
MPCRIME

खजुराहो के हॉस्टल में 7 साल के छात्र की मौत, शरीर पर नीले निशान मिले; एक महीने पहले कराया था एडमिशन

7-year-old student dies in Khajuraho hostel
छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

खजुराहो। खजुराहो के ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में छात्र की लाश मिली है। रात में वह खाना खाकर सोया था। छात्र के रूममेट उसे सुबह जगाने गए, तो वह नहीं उठा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस बारे में बताया।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जांच के दौरान बच्चे के शरीर पर नीले निशान मिले हैं। उसका एक महीने पहले ही एडमिशन हुआ था।

7-year-old student dies in Khajuraho hostel

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि बच्चे परिजन और स्कूल संचालक ने  थाने में जानकारी दी। ग्राम गंज स्थित ज्ञान गंगा स्कूल में सात वर्षीय अनुराग पढ़ता था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। बच्चे के शरीर पर नीलेपन के निशान हैं। यह आंतरिक समस्या या दम घुटने का संकेत भी हो सकता है। आशंका इस बात की भी है कि किसी जहरीले कीड़े ने काटा हो या फिर जहरीला पदार्थ दिया गया है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

7-year-old student dies in Khajuraho hostel

पिता बोले- रात में स्वस्थ था, सुबह नहीं रहा

छात्र के पिता बबलू पटेल का कहना है कि एक महीने पहले ही अनुराग का एडमिशन स्कूल में कराया था। स्कूल कैंपस में बने हॉस्टल में वो अन्य छात्रों के साथ रह रहा था। रविवार रात तक वह स्वस्थ था। सोमवार सुबह 6 बजे स्कूल संचालक प्रमोद त्रिवेदी का कॉल आया कि बच्चे की तबीयत खराब है। जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। उसे पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। पता नहीं, कैसे उसकी मौत हो गई। बबलू पेशे से किसान हैं।

स्कूल संचालक बोला- हॉस्टल नहीं है

ज्ञान गंगा स्कूल संचालक प्रमोद त्रिवेदी का कहना है कि हमारा सिर्फ स्कूल है। हम हॉस्टल नहीं चलाते। दूरदराज से आने वाले बच्चों को असुविधा न हो, इसलिए उन्हें ठहराने और खाने-पीने की व्यवस्था कर देते हैं। रात में बच्चे मस्ती कर रहे थे, लेकिन सुबह देखा, तो अनुराग मृत में मिला। त्रिवेदी ने बताया के उनके यहां करीब 45 बच्चे इसी तरह रहते हैं।

7-year-old student dies in Khajuraho hostel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *