सागर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाया, मौत; दादी-पोते ने घर और पिता-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा

सागर। सागर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना खुरई के ग्राम टीहर की है। मृतक मनोहर लोधी (45) अपनी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) हैं। मनोहर अपने परिवार के साथ टीहर गांव के पास खेत में बने मकान में रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी मायके गई थी।
रात करीब 12 बजे उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नीचे आया। देखा, तो भाई, मां और भतीजा, भतीजी उल्टियां कर रहे थे। यह देख उसने घरवालों को बताया। पुलिस को भी सूचना दी गई। गांव वालों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया।

4 members of the same family consumed poison in Sagar
इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि खेत में बने मकान की दूसरी मंजिल पर उनका एक और भाई रहता है। रात में नीचे से खांसने की आवाज सुनकर गया। देखा तो पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी।
4 members of the same family consumed poison in Sagar
साथ रह रहा भाई बौद्धिक दिव्यांग
नंदराम के मुताबिक परिवार ने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता है। मृतक मनोहर के तीन भाई और हैं। खेत में बने घर में मनोहर के साथ एक भाई रहता है, जो बौद्धिक दिव्यांग है। वहीं, दो भाई गांव में रहते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि प्राथमिक जांच में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड का लग रहा है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक हो सकता है। परिवार के बयान लाए जाएंगे, तब कारण सामने आ सकेगा।
4 members of the same family consumed poison in Sagar