खंडवा गैंगरेप-मर्डर केस: आरोपी के घर 12 घंटे तड़पती रही पीड़िता; डॉक्टर बोले- ढाई लीटर खून बहा

खंडवा: खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में सामने आया है कि पीड़ित के साथ बेहद क्रूरता की गई थी। यह खुलासा मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक टीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।
फारेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीमा सुते के मुताबिक महिला के जननांग से 176 सेंटीमीटर से ज्यादा आंत बाहर आ गई थी। शरीर से ढाई लीटर खून बहा। बावजूद महिला घटना के बाद करीब 18 घंटे तक जीवित रही। जननांग पर गंभीर चोटें पाई गईं, लेकिन गर्भाशय और मलाशय में चोट नहीं थी।
डॉ. सुते के मुताबिक, “आंत तब तक बाहर नहीं आती, जब तक मांसपेशियों में शिथिलता न हो। इसका मतलब है कि किसी वस्तु या हाथों से गंभीर चोट पहुंचाई गई। यह अत्यंत क्रूर कृत्य था।”
Khandwa gangrape-murder case: Victim kept writhing in pain for 12 hours at the accused’s house
12 घंटे तक आरोपी के घर तड़पती रही महिला
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता 12 घंटे तक आरोपी हरि के घर तड़पती रही। इस दौरान हरि की मां को भी घटना की जानकारी थी, लेकिन उसने किसी को बताया नहीं। घर में पड़े खून के धब्बों को भी छिपाने की कोशिश की।
पीड़िता के देवर ने बताया कि आरोपी की मां ने रातभर घटना छुपाई। सुबह उन्होंने पीड़िता के बेटे को बताया कि “तुम्हारी मां हमारे घर है”। परिजन जब पहुंचे, तो महिला बेहोशी जैसी हालत में थी। कुछ देर बाद उसने आपबीती बताई।
Khandwa gangrape-murder case: Victim kept writhing in pain for 12 hours at the accused’s house
आरोपियों को दबंगों का संरक्षण
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को गांव के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण है। उन्होंने बताया कि गांव के कई लोग अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए।
खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से ₹50,000, अंत्येष्टि सहायता के ₹5,000, जनप्रतिनिधियों से ₹50,000 की मदद दी गई है। साथ ही, संबल योजना से ₹4 लाख, और निर्भया फंड से भी सहायता दी जाएगी।
Khandwa gangrape-murder case: Victim kept writhing in pain for 12 hours at the accused’s house
दोनों आरोपी दो दिन और रिमांड पर
आरोपियों- हरिश और सुनील को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। आज (मंगलवार) रिमांड खत्म होने पर आरोपियों को फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को दो दिन और रिमांड पर सौंप दिया।