Saturday, July 5, 2025
MPNation

मऊगंज में टीआई समेत पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, उसे बचाने गए थे

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj
एएसआई को पुलिस जीप से सिविल अस्पताल लाया गया ,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

मऊगंज। मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने बंधक बनाकर  युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मौके पर पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी पत्थर और लाठी–डंडों से हमला किया। इसमें एसएएफ के एसएएफ में पदस्थ एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई।

टीआई संदीप भारती के सिर पर भी चोट आई है। उन्हें रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका के हाथ-पैर में फ्रैक्चर है। इसके अलावा आठ और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसडीओडी अंकिता सूल्या ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।

गांव में सीधी, रीवा और मऊगंज थाने का पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, सतना जिले के अफसरों को भी इमरजेंसी हालात के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि गांव में स्थिति कंट्रोल में है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

हमले में थाना प्रभारी संदीप भारती, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, एएसआई बृहस्पति पटेल, ASI राम चरण गौतम, एसडीओपी अंकिता सूल्या और 25वीं बटालियन के जवाहर सिंह यादव समेत करीब 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, सनी के शव को पीएम हाउस में रखवाया गया है।

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj
घटना में शाहपुरा टीआई और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

SDOP और SI ने खुद को कमरे में बंद किया

एसडीओपी अंकिता सूल्या और एसआई आरती वर्मा ने खुद को गांव में ही कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स पहुंचा। फायरिंग करते हुए पुलिस अंदर घुसी और गांव में 144 धारा लगाई। फोर्स एसआई-एसडीओपी को बाहर लाई। सनी द्विवेदी के शव को भी बाहर लाया गया।

घायलों को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां ASI राम चरण गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 8 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

विवाद की शुरुआत जमीन से हुई 

स्थानीय लोगों ने बताया कि रजनीश द्विवेदी की गड़रा गांव में जमीन है। गांव का ही रहने वाला अशोक आदिवासी उनके यहां अधिया पर काम करता था। कुछ दिन पहले अशोक ने इसी जमीन से लगी भूमि को खरीद लिया था। लोगों का कहना है कि सनी और उसके परिवार वालों को यह बात अच्छी नहीं लगी।

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj

करीब दो महीने पहले अशोक रजिस्ट्री करवाने के लिए हनुमना गया था। बाइक से लौटते वक्त सड़क हादसे में अशोक की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप था कि सनी ने उसकी हत्या की है।

लोगों का यह भी कहना है कि घटना से एक दिन पहले सनी ने अशोक को घर बुलाया था। उसे बंधक बनाकर मारपीट भी की थी।

पुलिस ने बताया था हादसा

शाहपुर थाने के तत्कालीन टीआई जगदीश ठाकुर ने बताया था कि अशोक की बाइक भैंस से टकरा गई थी। इसी कारण वह गिर गया था, जिससे गंभीर घायल होने से मौत हुई है। अशोक का बेटा और उसके परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी के बाद से अशोक के परिवार वालों ने द्विवेदी परिवार को सबक सिखाने की ठान ली।

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपियों ने सनी काे पकड़कर बना लिया बंधक

लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 1:30 बजे सनी घूमते हुए आरोपियों के मोहल्ले में चला गया। इसी दौरान अशोक के परिवारवालों ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया। मारपीट भी की। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। आसपास के गांव के आदिवासी समाज के करीब 250 लोग इकट्‌ठा हो गए।

शाम करीब 6 बजे टीआई संदीप भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोर्स को देखकर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती समेत कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची एसडीओपी अंकिता सूल्या और लेडी एसआई ने बचने के खुद को कमरे में बंद कर लिया।

सूचना पर रीवा से पुलिस फोर्स भेजा गया। हवाई फायर करते हुए लोगों को खदेड़ा।

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj

भाई–पिता बोले– आरोपियों ने बहुत मारा

मृतक सनी द्विवेदी के भाई रोहन ने बताया कि रात में पिता के पास कॉल आया कि अशोक का लड़का सनी को घर में बंद किया है। जैसे ही मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने कहा कि जब तक एसपी कलेक्टर नहीं आएंगे। नहीं छोड़ेंगे। इतने में पिता आ गए। उन पर भी हमला कर दिया। मुझे भी पीटा। मेरी बहन भी आ गई। यह जानकारी नहीं है कि आरोपियों ने कब और कैसे उसे पकड़ा। उसे पीटा भी होगा, पानी भी नहीं दिया होगा।

मृतक सनी द्विवेदी के पिता रजनीश द्विवेदी ने बताया कि वह रोज दोपहर 12 बजे तक आ जाता था। मोबाइल स्विच ऑफ था। करीब 10 मिनट बाद मेरे पास फोन आया कि सनी को अशोक कोल के घर में बंद किए है। हम वहां पहुंचे, तो उन्होंने हमला कर दिया। हम लोग बचने के लिए एक घर में खुद को बंद कर लिया। हमारे पीछे भी आए। जब हम नहीं निकले, तो वह चले गए।

ASI Dead in Attack on police team including TI in Mauganj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *