Monday, July 7, 2025
MPCRIME

भोपाल में फंदे पर मिला डॉक्टर का शव, बेटी की लाश बेड पर मिली; इंस्टा पर मिला सुसाइड नोट

Doctor's body found hanging and daughter's body found on bed in Bhopal
बुजुर्ग और उनकी बेटी का शव मिला है।

भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग डॉक्टर का शव फंदे पर मिला है। दूसरे कमरे में उनकी बेटी की लाश बेड पर मिली है। घटना रविवार सुबह शक्तिनगर की है।

घटनास्थल से बुजुर्ग डॉक्टर का मोबाइल मिला है। बुजुर्ग की इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- ‘बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। मैं खुद कई बीमारियों का शिकार हूं। मुझे भी सेवा की जरूरत है, लेकिन बेटी की देख-रेख भी मुझे ही करनी होती है। अब यह सब सहा नहीं जाता। थक गया हूं…इस कारण मर्जी से जान दे रहा हूं।’

पुलिस का मानना है कि बेटी की जहर देकर हत्या करने के बाद पिता ने सुसाइड किया है।

टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि हरिकिशन शर्मा (82) शक्ति नगर में अपनी बेटी चित्रा शर्मा (36) के साथ रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है। मां की मौत के बाद करीब चार साल से मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

Doctor’s body found hanging and daughter’s body found on bed in Bhopal

सुबह करीब 11 बजे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। यहां पिता का शव फंदे पर उनके कमरे में लटका मिला। बेटी का शव बेडरूम में था।

इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा…

मैं जिंदादिल व्यक्ति हूं…किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता। उम्र अधिक हो चुकी है। यह भी नहीं चाहता की मेरी मौत के बाद बेटी किसी पर बोझ रहे। लिहाजा, जान देना ही आखिरी विकल्प बचा है। एम्स में देहदान के लिए प्रक्रिया पूरी कर चुका हूं। मौत के बाद बॉडी एम्स के सुपुर्द कर दी जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी के डॉक्टर कुछ सीख सकें। मानव अंगों के बारे में समझ सके।

Doctor's body found hanging and daughter's body found on bed in Bhopal
इसी मकान में पिता-पुत्री के शव मिले हैं।

घर में होम्योपैथी डिस्पेंसरी चलाते थे बुजुर्ग

टीआई ने बताया कि हरिकिशन भेल से रिटायर्ड थे। पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी है। इसी के बाद से वह तनाव में थे। बीमार बेटी की देखरेख भी वही करते थे। वह घर में ही डिस्पेंसरी चलाते थे।

उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। उनके बेटी-दामाद भोपाल में ही रहते हैं। कभी कभार उन्हें देखने आते थे। दामाद ने पुलिस को बताया कि बेटे और पत्नी की मौत के बाद ससुर अंदर से टूट चुके थे। पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

Doctor’s body found hanging and daughter’s body found on bed in Bhopal

बेटी को जहर देने के बाद सुसाइड की आशंका

एडीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि सुसाइड नोट में हरिकिशन ने जिक्र किया है कि बेटी शादी नहीं कर रही है। चिड़चिड़ी हो चुकी है। मेंटल डिसऑर्डर का शिकार है। आशंका है कि बेटी को जहर देने के बाद पिता ने सुसाइड किया है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Doctor’s body found hanging and daughter’s body found on bed in Bhopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *