Monday, July 7, 2025
MPNationUtility

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मोदी बोले– दुनिया को भारत से उम्मीदें, अदाणी ग्रुप एमपी में 1.10 लाख करोड़ निवेश करेगा; MP की नई 18 नीतियां भी लॉन्च 

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सीएम डाॅ. मोहन यादव ने महाकाल का विग्रह भेंट किया।

भोपाल। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत रविवार को हो गई है। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में चाहे सामान्य जन हों, चाहे नीतिगत जानकार हों, देश हों या संस्थान हों। सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं, वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोविंग इकॉनॉमी बना रहेगा।

एमपी को भी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का फायदा

मोदी ने कहा कि बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है। आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है। एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
जीआईएस में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी पहुंचे।

एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है

मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश पॉपुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है। मिनरल के हिसाब से भी टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है।

एमपी में हर वो संभावना है, जो इसे जीत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है।

ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब भारत में

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
जीआईएस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।

मोदी बोले-बच्चों की परीक्षा के कारण मैं देरी से पहुंचा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा, तो ध्यान आया की आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं, तो बच्चों को एग्जाम जाने देने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो इसके कारण राजभवन से निकलने में देर की।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India

एमपी ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक

पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए। ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है। ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
पीएम ने उद्योगपतियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

एमपी की 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च

पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।

MP में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप 

वीडियो मैसेज में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट किया जाएगा।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
पीएम मोदी ने विकास से जुड़ी प्रदर्शनी भी देखी।

ये 18 नीतियां लॉन्च

  1. मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी 2025
  2. मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025
  3. मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2025
  4. मध्यप्रदेश एमएसएमई डेवलपमेंट पॉलिसी 2025
  5. मध्यप्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी एंड इम्पलीमेंटेशन स्कीम 2025
  6. मध्यप्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) पॉलिसी 2025
  7. मध्यप्रदेश एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग कॉमिक्स एंड एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) पॉलिसी 2025
  8. मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2025
  9. मध्यप्रदेश ड्रोन प्रमोशन एंड यूजेस पॉलिसी 2025
  10. मध्यप्रदेश टूरिज्म पॉलिसी 2025
  11. मध्यप्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025
  12. मध्यप्रदेश सिविल एविएशन पॉलिसी 2025
  13. मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2025
  14. मध्यप्रदेश पंप डाइड्रो स्टोरेज स्कीम 2025
  15. मध्यप्रदेश रिनुअल एनर्जी पॉलिसी 2025
  16. मध्यप्रदेश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क डेवलपमेंट एंड एक्सपेंशन पॉलिसी 2025
  17. मध्यप्रदेश हेल्थ सेक्टर इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2025
  18. मध्यप्रदेश इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी 2025
Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India
जीआईएस के कारण सड़क पर जाम भी लगा।

सीएम बोले- विकास में लगातार आगे बढ़ रहा प्रदेश

समिट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आपका स्वागत है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है। ये दर्शाता है हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।

सीएम ने कहा कि भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में यहां का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

Modi said in Global Investors Summit- the world has expectations from India

आचार्य बालकृष्ण बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करेंगे

पतंजलि के सीईओ आयार्य बालकृष्ण भी समिट में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश संभावनाओं का ब्रांड है। हम भी उसी संभावना के तहत लोगों को रोजगार मिले और प्रदेश हो, पतंजलि हमेशा इसका प्रयास करता है। पतंजलि की कई यूनिट पहले से मध्यप्रदेश में हैं। यहां कृषि, आयुर्वेद और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम बहुत काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *