Monday, July 7, 2025
MPPolitics

मंत्री विजयवर्गीय बोले- राहुल गांधी के पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया; ग्वालियर में कहा– उठक-बैठक लगाकर माफी मांगें

Minister Vijayvargiya said- Rahul Gandhi's ancestors did injustice to Baba Saheb
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे।

ग्वालियर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के पूर्वजों को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया है। आपको क्षमा यात्रा निकालकर उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए।

Minister Vijayvargiya said- Rahul Gandhi’s ancestors did injustice to Baba Saheb

सोमवार को ग्वालियर पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि महू में कांग्रेस की जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल जी और उनके खानदान ने अंबेडकर साहब का सम्मान नहीं किया। नेहरू जी ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया, तो डॉक्टर अंबेडकर का किया था। वह पार्लियामेंट में ना आएं, उनको हारने को लेकर वे सभा लेने खुद गए। मतदान हो गया, वह जीत जाते, लेकिन मतगणना में गड़बड़ी की गई। बाबा साहब अंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी।

अंबेडकर साहब का सम्मान पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कभी नहीं किया। राहुल गांधी को कान पड़कर बाबा साहब के सामने उठक–बैठक लगानी चाहिए। कहना चाहिए कि मेरे पूर्वजों ने जो गलती की है, जो सम्मान आपको मिलना चाहिए था, जो नहीं दिया, इसके लिए क्षमा चाहता हूं। उन्हें क्षमा यात्रा निकालना चाहिए।

Minister Vijayvargiya said- Rahul Gandhi’s ancestors did injustice to Baba Saheb

इंदौर फिर एक नंबर पर आएगा

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने दावा किया है कि इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश में नंबर वन आएगा। प्रदेश के नगर पालिका, नगर निगम अध्यक्षों और अधिकारियों को स्वच्छता के मापदंडों को पूरा करने की कोशिश के लिए कहा है। पिछली बार मध्य प्रदेश सेकेंड नंबर पर था। इस बार उम्मीद है कि मध्य प्रदेश नंबर वन आएगा।

Minister Vijayvargiya said- Rahul Gandhi’s ancestors did injustice to Baba Saheb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *