कमलनाथ बोले-मोदी-शिवराज जिस स्कूल-कॉलेज में गए, उसे कांग्रेस ने बनाया; ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। कांग्रेस यह योजना शिवराज सरकार की 1000 रुपए हर महीने देने वाली ‘लाडली बहना योजना’ के मुकाबले में लाई है। कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा, हमारी सरकार बनती है, तो मध्यप्रदेश में सभी बंद खदानों की लीज निरस्त कर गरीबों को जमीन देंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 2018 में हमने वोट से सरकार बनाई, इन्होंने सौदे से सरकार बनाई। आज जब हम इनसे सवाल करते हैं, तो कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मोदी जी अगर आप स्कूल गए, तो वो स्कूल कांग्रेस ने बनाया था, शिवराज जी, अगर आप कॉलेज गए, तो वो कॉलेज कांग्रेस ने बनाया था।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में BJP के पास बचा क्या है? पुलिस, पैसा और प्रशासन। याद रखें कल के बाद परसों आता है। पुलिस, पैसा और प्रशासन का आप जो उपयोग करना चाहते हैं, 5 महीने में कर लीजिए।
कांग्रेस की स्कीम में 1500 रुपए हर महीने देने का वादा है। घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। ‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवाएंगे। कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा।

उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है, न कतार में लगने की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवाकर रसीद दी जाएगी। कांग्रेस का दावा है कि सरकार आने पर कांग्रेस महिलाओं को सालभर के 18 हजार रुपए (1500 × 12) देगी। सिलेंडर पर सालभर में 7200 (600 × 12) सब्सिडी देगी। इस तरह कांग्रेस महिलाओं को सालभर में 25 हजार रुपए की मदद देगी।
पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल
मंच पर पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस जॉइन की। कमलनाथ सरकार के दौरान मेघा को महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, आज मैं कांग्रेस परिवार में प्रवेश कर रही हूं, यह मेरे जीवन का सौभाग्यशाली दिन है। भाग्यशाली हूं कि नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की साक्षी हूं। एक किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर कमलनाथ ही बना सकते हैं। कमलनाथ घोषणाएं नहीं करते, वचन निभाते हैं।