जीतू पटवारी बोले- कॉन्स्टेबल सौरभ की डायरी के 6 पन्नाें में 1300 करोड़ का हिसाब, तीनों जांच एजेंसियों पर उठया सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रविवार को भोपाल में कहा कि कार से पकड़े गए 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश मामले में एक डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। दावा है कि ये पन्ने पूर्व परिवहन कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की डायरी के हैं। उन्होंने कहा कि केस की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पटवारी ने कहा कि न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न पूछताछ की गई। लग रहा है कि जांच एक जगह आकर रुक गई है। इसके पीछे कौन है, यह पता लगाना जरूरी है। पटवारी ने जांच जल्द पूरा करने की मांग की।
Jeetu Patwari said- 6 pages of constable Saurabh’s diary have account of 1300 crores
पटवारी बोले- डायरी–सौरभ का पता लगाना चाहिए
पटवारी ने कहा- सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें 100 करोड़ रुपए की संपत्ति, 11 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो सोना मिला था। इस दौरान एक डायरी का जिक्र किया गया था, जिसे मैंने कई बार उठाया है। यह डायरी पब्लिक डोमेन में आनी चाहिए।
उन्होंने कहा- मामले में जल्द कार्रवाई की जाए। सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए। ये पता लगाना चाहिए कि वह कहां है। प्रशासन और शासन जितनी देर करेंगे, डायरी और सौरभ शर्मा के वजूद पर सवाल उठते जाएंगे।

कोडवर्ड में लिखे नाम क्या अफसर और मंत्रियों के हैं?
पटवारी ने कहा कि डायरी में 5 महीने के दौरान 50 करोड़ रुपए का हिसाब-किताब दिया गया है। डायरी के छह पेज सामने आए हैं, जिसमें बताया गया है कि पैसा कहां से आया और कहां गया। पन्नों पर ‘टीएम’ और ‘टीसी’ लिखा हुआ है। ये क्या हैं? क्या ‘टीसी’ ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ‘टीएम’ ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कोड वर्ड है?’
जीतू पटवारी सवाल उठाया कि बाकी 60 पेज कहां हैं, क्योंकि पूरी डायरी 66 पन्नों की है। पटवारी ने कहा- ये पैसा कहां जा रहा था, यह सवाल जनता, विपक्ष और मीडिया जानना चाहते हैं।
सौरभ ने दो-दो मुख्यमंत्रियों के समय किया काम
जीतू पटवारी ने कहा- प्रधानमंत्री जी से कुछ सवाल हैं। दो-दो चीफ मिनिस्टर पहले शिवराज जी और अब मोहन यादव, दोनों के कार्यकाल में सौरभ शर्मा ने काम किया। यह जो संयुक्त लूट हुई, यह जनता से उगाही हुई लूट है।
डायरी के इन 6 पन्नों में एक चेकपोस्ट से 1536 करोड़ रुपए का हिसाब है। दूसरा हिसाब 103 करोड़ और तीसरा हिसाब 155 करोड़ रुपए वन टाइम पेमेंट का हिसाब छह पन्नों में है। मतलब, 1300 करोड़ के लगभग इन 6 पन्नों में आया है तो 66 पन्नों में क्या आया होगा?
Jeetu Patwari said- 6 pages of constable Saurabh’s diary have account of 1300 crores
19 आरटीओ चेकपोस्ट का 6 पेजों पर बही खाता
पटवारी ने कहा- भ्रष्टाचार का बही खाता इतना है कि मासिक आय कहां से कितनी होगी? यानी छोटे टोल से लगभग 30 करोड़ और बड़े टोल से 60 करोड़ रुपए दिए जाते थे। 19 आरटीओ चेक पोस्ट, जिसमें 51 आरटीओ के 19 चेकपोस्ट पर यह वसूली की जाती थी।
उनका हिसाब इन 6 पन्नों में बताया गया। उन चेक पोस्ट के नाम भी लिखे हुए हैं। सरकार ने कहा कि 2021 के बाद हम चेक पोस्ट खत्म कर देंगे। यानी हम चेक पोस्ट खत्म कर देंगे सरकार को कुछ नहीं देंगे, लेकिन उगाही जारी रखेंगे।