चौथी मंजिल से कूदकर बीएससी की छात्रा ने दी जान; बेटी से मिलने UP से छतरपुर में आए थे माता-पिता

छतरपुर। छतरपुर में छात्रा ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। वह महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी। यहां किराए से रहती थी। एक दिन पहले ही उत्तरप्रदेश से माता-पिता मिलने आए थे।
घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। फिलहाल, सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी भी देख जा रहे हैं।
BSc student committed suicide by jumping from the fourth floor In Chhatarpur
छात्रा दीक्षा (24) पिता सुरेश गुप्ता उत्तरप्रदेश के राठ की रहने वाली थी। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सिंचाई कॉलोनी में विजय जैन के मकान में रहती थी।

मां गई थी टॉयलेट, बेटी छत पर पहुंची
छात्रा के पिता सुरेश कुमार गुप्ता और मां इंद्राणी शनिवार रात को ही छतरपुर आए थे। छात्रा की मां ने बताया कि सुबह मैं टॉयलेट गई थी, तभी बेटी छत पर गई और कूद गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि छात्रा को जब अस्पताल लाया गया, तब मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि युवती की मां एक दिन पहले ही उससे मिलने आई थी। दोनों में कुछ बात हुई, उसके बाद युवती ने छलांग लगाई है। छात्रा का मोबाइल जब्त किया है।
A BSc student committed suicide by jumping from the fourth floor In Chhatarpur