Tuesday, July 8, 2025
MP

सिरोंज में पशु एम्बुलेंस करुणा रथ शुरू, 10 किलोमीटर के दायरे में घायल पशुओं की सहायता होगी

Animal ambulance Karuna Rath started in Siroj
विधायक ने गोसवकों को सम्मानित भी किया।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। सिरोंज की संत सुधासागर गोशाला से बुधवार को पशु एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई। करुणा रथ नाम से पशु एंबुलेंस सिरोंज की पहली पशु एंबुलेंस सर्विस है। मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज के सान्निध्य में विधायक उमाकांत शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाई। यह आसपास घायल गोवंश और अन्य पशुओं की सहायता के लिए 10 किलोमीटर के दायरे में रात 8 बजे तक काम करेगी।

गोशाला के सदस्य आयुष जैन ने बताया कि एंबुलेंस में जरूरी दवा और इंजेक्शन रखे गए हैं। यह बीमार पशुओं को गोशाला के पशु चिकित्सा वार्ड तक लाने का काम करेगी। गोशाला में घायल पशुओं के लिए अलग शेड की व्यवस्था है।

Animal ambulance Karuna Rath started in Siroj

कार्यक्रम के दौरान सिरोंज-लटेरी क्षेत्र की 23 गोशाला संचालकों को औषधि युक्त लड्डू प्रदान किए गए। इनको खाने से गोवंश और अन्य पशुओं की सर्दी में स्वास्थ्य रक्षा होती है। गोशाला में 20 क्विंटल लड्डू तैयार किए जा चुके हैं। जिनमें आधे से अधिक का वितरण हो चुका है। गोशालाओं के अलावा सड़क पर विचरण कर रही निराश्रित पशुओं को भी गोसेवकों की टोली रात में औषधि युक्त लड्डू खिलाती रहती है।

Animal ambulance Karuna Rath started in Siroj
मुनि श्री विशदसागर महाराज ने कहा, गाय सम्पदा और श्री लक्ष्मी का प्रतीक है।

गाय श्री लक्ष्मी का प्रतीक

मुनि श्री विशदसागर महाराज ने कहा, गाय सम्पदा और श्री लक्ष्मी का प्रतीक है। प्राचीन समय में कौन राजा कितना धनवान है, इसका आंकलन मौजूद गोधन से होता था। घर के वास्तु दोष भी गाय से खत्म हो जाते हैं।

हैरत की बात है कि आजकल लोग कुत्ता, बिल्ली पालते हैं। गाय से दूर हो रहे हैं। सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने विधायक निधि और नगरपलिका के संयुक्त वित्त पोषण से मेन रोड से करीब 300 मीटर पक्की सड़क गोशाला के भीतर तक बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा, संत सुधासागर स्कूल की बॉउंड्री वाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की।

Animal ambulance Karuna Rath started in Siroj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *