Sunday, July 27, 2025
MP

सड़क पर दबंगों का कब्जा, वाहन खड़े कर मवेशी भी बांधे; नतीजा, मंदिर जाने के लिए रास्ता नहीं  

The road is occupied by bullies, vehicles are parked and cattle are tied; the result is no way to go to the temple
दबंगों ने इस तरह सड़क पर कब्जा कर लिया है।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले की सिरोंज में उत्कृष्ट स्कूल के दूसरे गेट के सामने वार्ड 15 की सड़क पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। लोगों ने वाहन रखने से लेकर मवेशी बांध दिए हैं। वहीं, नाले पर स्लोप नहीं बनने के कारण यहां से आना–जाना नहीं हो पाता।

दूसरी ओर सीसी होने के बाद भी रास्ता कटा है। इस वजह से उक्त मार्ग का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस कारण लोग मंदिर तक नहीं जा पा रहे। मुख्य सड़क से इस मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते पर नगर पालिका परिषद ने स्लोप नहीं डाला है। इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने उक्त रास्ते पर कब्जा कर सड़क को बंद कर दिया है।

The road is occupied by bullies In Sironj

… तो नहीं आती ऐसी नौबत

यदि सड़क बनाने के दौरान स्लोप बनाने का काम  कर दिया होता, तो यह नौबत नहीं आती। इस रास्ते से मोहल्ला जन समेत सर्व समाज के कई परिवारों का पहले से आना-जाना था। नाले और सड़क बनाने के दौरान नाले से लेकर सड़क तक स्लोप डालने का कार्य किया गया होता, तो रास्ता चालू होता। लोग कब्जा भी नहीं कर पाते, जबकि यहीं से माताजी का मंदिर भी पड़ता है। इसकी जानकारी भी जिम्मेदारों को है, फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। रहवासियों ने स्लोप डालकर मार्ग चालू करवाने की मांग की है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रकाश साहू ने बताया कि जल्द ही स्लोप डलवाएंगे। सड़क को भी खाली करवाएंगे।

The road is occupied by bullies In Sironj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *