Friday, July 4, 2025
MPPolitics

दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर केस दर्ज, प्रत्याशी रामनिवास रावत का पुराना वीडियो पोस्ट करने का आरोप

Case registered against Digvijay Singh, Umang Singhar and Hemant Katare, accused of posting old video of candidate Ramniwas Rawat

श्योपुर। श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विजयपुर थाने में पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है।

उनके खिलाफ भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद उर्फ गुड्‌डू सिंह जादौन ने शिकायत की गई। आरोप लगाया कि तीनों नेताओं ने अपने X हैंडल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री और विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का 6 साल पुराना वीडियो शेयर किया है। इससे रावत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

Case registered against Digvijay Singh Umang Singhar and Hemant Katare

कांग्रेस ने 6 साल पुराना वीडियो किया शेयर

अरविंद जादौन ने बताया कि दिग्विजय सिंह समेत तीनों नेताओं ने शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो कराहल के पहेला गांव का है। वीडियो 6 साल पहले उस वक्त का है, जब रामनिवास रावत गांव के दौरे पर थे। तब गांव में पानी की समस्या थी। गांव वालों ने पानी की समस्या को लेकर रावत को खरी खोटी सुनाई। नारेबाजी भी की।

अब गांव में समस्या नहीं है। कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर दुष्प्रचार कर रही है। ऐसे में रावत की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।

Case registered against Digvijay Singh Umang Singhar and Hemant Katare

आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी

विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि तीनों नेताओं पर आरोप है कि गलत तरीके से प्रचार करके छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इसमें उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2033 की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें एक महीने तक सजा या 200 रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की भी तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *