Saturday, July 26, 2025
MP

ग्वालियर की सुश्रुत अबेकस के दो स्टूडेंट्स को चैंपियन ट्रॉफी-गोल्ड मेडल, 32 छात्रों को मेडल

Champion Trophy-Gold Medal to two students of Sushruta Abacus in Gwalior
छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

ग्वालियर। सुश्रुत अबेकस क्लासेज के 32 स्टूडेंट्स को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। इसके अलावा, दो स्टूडेंट्स को चैंपियन ट्रॉफी और गोल्ड मेडल मिला है। दो स्टूडेंट्स सेकंड रनर अप ट्रॉफी और गोल्ड मेडल दिया गया है।

सुश्रुत अबेकस क्लासेज के डायरेक्टर सुमित गोयल व संचालिका भावना गोयल ने बताया कि उनके संस्थान के दो स्टूडेंट को चैंपियन ट्रॉफी गोल्ड मेडल और 2 स्टूडेंट्स को 2nd रनर अप ट्रॉफी गोल्ड मेडल हासिल कर ग्वालियर का नाम रोशन किया है। बाकी सभी 32 स्टूडेंट के गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट के साथ जीत हासिल की है। इंस्टीट्यूट को अभी तीसरा साल है।

संचालिका भावना गोयल ने बताया कि बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत, उनके मार्गदर्शन में बच्चों का अनुसरण व पेरेंट्स का सहयोग वह विश्वास है, जिससे सफलता उनके कदम चूम रही है। स्टूडेंट्स के कड़ी मेहनत, पेरेंट्स के विश्वास और सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है।

Champion Trophy-Gold Medal to two students of Sushruta Abacus in Gwalior

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *