उमंग सिंघार बोले- BJP विधायकों को 15-15 करोड़, कांग्रेस MLA से प्रस्ताव तक नहीं मांगे; CM ने कहा- विजन डॉक्यूमेंट दीजिए
भोपाल। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा विधायकों को सरकार ने 15-15 करोड़ के प्रस्ताव हर वित्तीय वर्ष के हिसाब से लिए जा रहे हैं, लेकिन हमसे प्रस्ताव तक नहीं मांगा।
मंगलवार को 27 कांग्रेस विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मिलने सीएम हाउस पहुंचे। यहां विधायकों ने विकास कार्यों के लिए सरकार से फंड नहीं मिलने की शिकायत की। करीब सवा घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री और विधायकों के बीच अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी चर्चा की।
बैठक के बाद सिंघार ने कहा- विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी नहीं देखना चाहिए। विधायक चुने हुए जनप्रतिनिधि होते हैं। सीएम निष्पक्ष होकर सबके विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।
Umang Singhar said BJP MLAs Get 15 Crores and Congress MLAs Not Asked for Proposals
सीएम बोले- विधायकों को विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कहा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को उनकी विधानसभाओं के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा गया है। पूछा है कि वे आने वाले पांच साल में अपने विधानसभा क्षेत्र को कहां लेकर जाना चाहते हैं।
नेता प्रतिपक्ष बोले- किसान नाराज
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश का किसान नाराज हैं। सरकार ने वादा किया था कि धान 3100 रुपए और गेहूं 2700 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे। विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। सोयाबीन और मक्का की फसल अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है, इसका सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।
सिंघार ने कहा कि सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाती। इस कारण केंद्र सरकार से पैसा नहीं आ रहा। आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के करोड़ों रुपए रुके हैं।
Umang Singhar said BJP MLAs Get 15 Crores and Congress MLAs Not Asked for Proposals
सीएम से कहा- प्रस्ताव दिए, लेकिन फंड नहीं मिला
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हम लोगों ने विधानसभा क्षेत्रों के विकासकार्यों के लिए प्रस्ताव दिए थे, लेकिन फंड नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
भाजपा विधायक बोले- सभी काम हो रहे
कांग्रेस के आरोपों पर कालापीपल से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। सारे विभागीय काम हो रहे हैं। कांग्रेस के लोगों का काम है मुद्दा बनाना।
भाजपा सरकार विकास के काम कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक-एक चीज की समीक्षा हो रही है। वे विधायकों से लगातार मिल भी रहे हैं। हमारे दो बार के प्रस्ताव सब्मिट हो गए हैं। कुछ राशि आ भी गई है।
Umang Singhar said BJP MLAs Get 15 Crores and Congress MLAs Not Asked for Proposals