Thursday, December 12, 2024
MPCRIME

ASI को जमीन पर पटका, चार लोगों ने लात-घूंसे बरसाए, इतना पीटा कि कुर्सियां टूट गईं; शिवपुरी में साथी भागकर होटल में छिपे

ASI Beaten So Much By Four People
बदमाशों ने एएसआई को जमीन पर पटक कर कुर्सियों से पीटा।

शिवपुरी। ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने एएसआई को जमीन पर पटका। उसे जमकर लात-घूंसे मारे। होटल पर मौजूद कुर्सियों से इतना मारा कि कुर्सियां तक टूट गईं। बड़ी बात ये रही कि एएसआई के साथी छिपकर सब देखते रहे। उड़नदस्ते के साथी बचने के लिए होटल में छिप गए। घायल एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मूंगफली दाने से भरे ट्रक को रोका गया। ट्रक शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं था। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग काले रंग की थार में सवार होकर आए। उन्होंने पहले कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

ASI Beaten So Much By Four People

बचने के लिए टीम के सदस्य भागने लगे। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा को हमलावरों ने पकड़ लिया। मारपीट के बाद आरोपी ट्रक को साथ ले गए। 

पुलिस के पहुंचने से पहले भागे बदमाश

मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन बदमाश भाग गए। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादौन पहुंच गए। एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएसआई ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने मारपीट की है।

ASI Beaten So Much By Four People

दीपू तोमर के नाम है थार

मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया, जिस थार से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ASI Beaten So Much By Four People

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *